IAS पूजा खेडकर का वीडियो विवादों पर बोलीं-मुझे अभी कुछ भीमैं खुश हूं
IAS Pooja Khedkar: पुणे से वाशिम गईं आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने पहली बार विवादों पर प्रतिक्रिया दी है. पूजा खेडकर ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर बहुत कुछ तो खुलकर नहीं कहा, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि वह वाशिम आकर खुश हैं.
2022 बैच की हैं पूजा खेडकर
पूजा खेडकर 2022 बैच की महाराष्ट्र कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. यूपीएससी में चयनित होने के बाद उन्हें टेनिंग के बाद पुणे में प्रोबेशनरी अधिकारी के रूप में तैनाती मिली थी. इस दौरन पूजा खेडकर ने अपनी प्राइवेट ऑडी कार में लाल नीली बत्ती लगाई थी और महाराष्ट्र सरकार का बोर्ड भी लिखवाया था. इसके अलावा उन्होंने स्थानीय कलेक्टर कार्यालय से वीआईपी डिमांड भी किया था, जिसके बाद डीएम ने उनकी शिकायत शासन स्तर पर की थी. अब उनका तबादला वाशिम जिले में कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Lekhapal News: IAS पूजा खेडकर जैसा यूपी का लेखपाल, नौकरी मिलते ही डीएम से बोला-हमारा नाश्ता कहां है?
क्यों चर्चा में है ये आईएएस, VIP नंबर, ऑडी कार पर लाल बत्ती, अब बड़ा एक्शन
Tags: IAS exam, IAS Officer, UPSC, Upsc exam, Upsc topper