दुबई जाना अब नहीं रहा आसान ये नियम करेंगे आपको परेशान जानें सबकुछ

Jaipur News : अगर आप कामकाज के अलावा घूमने के लिए टूरिस्ट वीजा पर दुबई जाना चाहते हैं तो अलर्ट हो जाइए. दुबई के टूरिस्ट वीजा को लेकर दुबई प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. अब टूरिस्ट वीजा पर जाने से पहले आपको कुछ बातों को सुनिश्चित करना होगा और अन्यथा एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा सकता है. जानें क्या हैं ये नियम.

दुबई जाना अब नहीं रहा आसान ये नियम करेंगे आपको परेशान जानें सबकुछ
जयपुर. राजस्थान से कामकाज के सिलसिले में हजारों नौजवान राजस्थान से दुबई की यात्रा करते हैं. कामकाजी लोगों के अलावा हजारों लोग टूरिस्ट वीजा पर दुबई घूमने जाते हैं. लेकिन अब दुबई घूमना पहले की तरह आसान नहीं होगा. टूरिस्ट वीजा को लेकर दुबई प्रशासन अब सख्त हो गया है. लचीले नियमों के चलते दुबई प्रशासन के सामने आया कि लोग यहां घूमने आते हैं और फिर कई बार वापस लौटने में एक दो साल तक लगा देते हैं. ऐसे में केरल और तमिलनाडू के बाद अब राजस्थान में भी वहां नियमों को सख्ती शुरू कर दी गई है. अगर आप दुबई के लिए यात्रा कर रहे हैं और आपके पास वर्किंग वीजा है तो आप आसानी से साधारण नियमों की पालना करते हुए सफर कर सकते हैं. लेकिन अगर आप टूरिस्ट वीजा पर दुबई, अबूधाबी या शारजहा घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको नए नियमों का सामना करना पड़ेगा. पहले टूरिस्ट वीजा पर घूमना आसान होता था और केवल वीजा लेकर दुबई का सफर किया जा सकता था. लोग तय समय पर वापस नहीं लौटते हैं इस लचीले नियम का फायदा उठाकर बहुत से लोग दुबई पहुंच तो जाते थे लेकिन तय समय पर वापस नहीं लौटते थे. अब यूरोपीय देशों की तर्ज पर दुबई प्रशासन और इमीग्रेशन खासतौर पर टूरिस्ट वीजा पर सफर करने वाले यात्रियों पर नजर रख रहा है. किसी भी टूरिस्ट के पास क्रेडिट या खाते में पैसा होने की जांच इसलिए की जा रही है ताकि वो जितने दिन वहां रूके तो उसके पास उसका खर्च चलाने लायक पैसा होना चाहिए. ये नियम दुबई से पहले यूरोपीय देशों के लिए सख्ती से लागू है. लेकिन टूरिस्ट मामले में भारी अनियमितताएं मिलने के बाद अब दुबई भी टूरिस्ट वीजा को लेकर सख्त हो गया है. कम से कम 3 हजार दिरहम होना आवश्यक है इन नियमों के तहत अब टूरिस्ट वीजाधारक के पास कम से कम 3 हजार दिरहम होना आवश्यक है. भारतीय करेंसी के मुताबिक लगभग 68 हजार रुपये उसके खाते में होना जरुरी है. टूरिस्ट वीजाधारक को अपनी वापसी का टिकट दिखाना होगा. इसके साथ ही होटल या रिश्तेदार का एड्रेस प्रूफ दिखाना भी अनिवार्य होगा. टूरिस्ट वीजाधारक के पास कम से कम 6 महीने वैधता वाला पासपोर्ट होना जरुरी है. एयरपोर्ट पर डॉक्यूमेंट जांच में लग रहा लंबा समय नियमों में सख्ती के बाद दुबई घूमने जाने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर डॉक्यूमेंट जांच में लंबा समय लग रहा है. जो टूरिस्ट यात्री इन नियमों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं वो एयरपोर्ट से वापस लौट रहे हैं. उनके अलावा जिन भारतीयों के पास इंग्लैंड ,यूरोपीय संघ या अमेरिकन ग्रीन कार्ड है उन्हें इस मामले में राहत दी गई है. ऐसे भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल 14 दिनों के लिए एयरपोर्ट पर मिल सकता है. लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उन्हे पहले से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. लिहाजा अगर आप भी दुबई घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो नए नियमों को पहले अच्छे से समझ लीजिए तब जाकर आपका सफर आसान होगा. Tags: Dubai news, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 15:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed