निसार की पहली फोटो: स्पेस से सुनहरा दिखा भारत रात में ISRO की नजर कितनी पैनी
NISAR First Image: NISAR ने अंतरिक्ष से भारत की पहली हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीर भेज दी है. गोदावरी डेल्टा की यह S-Band SAR इमेज दिखाती है कि ISRO–NASA मिशन बादलों और रात के अंधेरे में भी जमीन की हलचल कैप्चर कर सकता है. 12-मीटर एंटीना वाले इस सैटेलाइट ने अब वैज्ञानिक चरण शुरू कर दिया है, जो कृषि, हिमालय, मौसम और आपदा प्रबंधन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा.