Dhanbad : केरल की रहने वाली ग्रामीण SP रिष्मा रमेशन ने पहली बार की छठ लातेहार एसपी ने उठाया दउरा
Dhanbad : केरल की रहने वाली ग्रामीण SP रिष्मा रमेशन ने पहली बार की छठ लातेहार एसपी ने उठाया दउरा
Chhath Puja 2022: धनबाद की ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने पहली बार छठ पर्व मनाया है. उन्होंने कहा कि छठ मनाकर मुझे बहुत खुशी हुई है. वहीं, इस दौरान छठ का दउरा लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने उठाया. आइए जानें पूरी कहानी.
रिपोर्ट- मो. इकराम
धनबाद/लातेहार. उत्तर भारत में मनाया जाने वाला छठ पर्व अब देश के कोने कोने में फैल रहा है. इसे छठ महापर्व की अलौकिकता ही कहेंगे कि इसके नियम-निष्ठा को करीब से देखने वालों की आस्था इसमें जागृत हो उठती है. इस साल केरल की रहने वाली और वर्तमान में धनबाद ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने भी चार दिन की छठ पूजा पूरे विधि-विधान से की. इस दौरान लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने दउरा अपने सिर पर उठाया. आइए जानें पूरी कहानी.
दरअसल धनबाद की ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं. उनकी शादी 3 साल पहले बिहार के पटना के रहने वाले अंजनी अंजन से हुई, जो फिलहाल लातेहार एसपी के रूप में पदस्थापित हैं. लातेहार स्थित एसपी आवास से ही धनबाद की ग्रामीण एसपी ने पूर नियम और निष्ठा के साथ छठ व्रत संपन्न किया. 36 घंटे का निर्जला व्रत करते हुए वे सोमवार को अपने पूरे परिवार के साथ छठ घाट पहुंची और पूजा-अर्चना की. इस दौरान पारंपरिक रीति रिवाज के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया.
आईपीएस रिष्मा रमेशन ने पहली बार की छठ
धनबाद की ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने कहा कि उन्होंने पहली बार छठ की है. यह आस्था और विश्वास का त्योहार है, जिसमें प्रकृति का पूजन होता है. उत्तर भारत में इसे करने वालों की संख्या काफी अधिक है. साथ ही कहा कि पहली बार छठ व्रत करने पर उन्हें अपार खुशी मिली. सूर्य उपासना का धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ वैज्ञानिक महत्ता भी है, जिसका मानव जीवन पर खासा असर पड़ता है.
रिष्मा ने घर पर एक बार फिर से शुरू की छठ की परंपरा
वहीं, लातेहार एसपी अंजनी अंजन छठ व्रती रिष्मा रमेशन का दउरा अपने उठाकर औरंगा नदी के छठ घाट तक पहुंचे. जहां पूजा अर्चना के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि छठ पर्व एक सामुदायिक पर्व है. इसकी अलौकिकता को देखकर किसी की भी आस्था इसमें जागृत हो जाए. मां के देहांत के बाद 2013 से घर पर छठ पर्व बंद था. इस परंपरा को रिष्मा रमेशन ने एक बार फिर से शुरू किया है. उन्होंने कहा कि छठ व्रती का दउरा सिर पर उठाकर छठ घाट तक ले जाना अपने आप में बहुत खास होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Chhath Mahaparv, Chhath Puja, Dhanbad newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 09:17 IST