VIDEO: खौफनाक वीडियो हुआ वायरल अजगर ने निगला मगरमच्छ पेट फाड़कर निकाला

न्यूजवीक के अनुसार, एवरग्लेड्स में नेशनल पार्क के कर्मचारियों ने असामान्य रूप से अजगर के फूले हुए पेट के टेस्ट के लिए पहले उसे मौत के घाट उतारा और फिर उसके शव को फाड़ दिया, जिसमें से मगरमच्छ निकल आया.

VIDEO: खौफनाक वीडियो हुआ वायरल अजगर ने निगला मगरमच्छ पेट फाड़कर निकाला
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी-कभी मजेदार होते हैं तो कभी डरावने और भयानक होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अजगर मगरमच्छ को निगले हुए हैं. न्यूजवीक के अनुसार, एवरग्लेड्स में नेशनल पार्क के कर्मचारियों ने असामान्य रूप से अजगर के फूले हुए पेट के टेस्ट के लिए पहले उसे मौत के घाट उतारा और फिर उसके शव को फाड़ दिया. इस दौरान जो मंजर था, वह काफी भयानक था. दरअसल, 18 फुट के अजगर ने 5 फुट के मगरमच्छ को निगल लिया था. दरअसल, एवरग्लेड्स में बर्मीज अजगरों को आक्रामक माना जाता है और इस साल अगस्त में आयोजित 2022 फ्लोरिडा पायथन चैलेंज के दौरान, उनमें से सैकड़ों को इलाके से हटा दिया गया था. इस दिल दहला देने वाले वीडियो को जियोसाइंटिस्ट रोजी मूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और बाद में यह रेडिट जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो गया. View this post on Instagram A post shared by Rosie Moore (@rosiekmoore) पिछले मंगलवार को इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस फुटेज को 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल वीडियो में कमरे में मौजूद डॉक्टर अजगर के पेट को फाड़ने से पहले उसके असामान्य सूजन को लेकर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद उन्हें अजगर के पेट से पूरे मगरमच्छ को निकालते हुए देखा जा सकता है. भू-वैज्ञानिक ने कहा कि फ्लोरिडा में बर्मी अजगरों को मारने की जरूरत है. दक्षिण फ्लोरिडा में अजगरों की बढ़ती जनसंख्या के चलते अन्य वन्यजीवों पर खतरा मंडराने लगा है. उनको भोजन की भारी कमी हो रही है. बर्मीज अजगर, मूल रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में पालतू जानवरों के रूप में लाए गए, एवरग्लेड्स के लिए खतरा बन गए हैं क्योंकि इंसानों ने उन्हें 1970 के दशक के अंत में जंगल में छोड़ दिया था. न्यूजवीक की रिपोर्ट के मुताबिक केवल फ्लोरिडा में करीब 1 लाख बर्मीज अजगर मौजूद होंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Social media, Viral videosFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 22:21 IST