मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिवसेना सांसद संजय राउत को ED ने फिर भेजा समन 27 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया

Sanjay Raut: मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना सांसद संजय राउत को समन भेजा है. जांच एजेंसी ने उन्हें 27 जुलाई को पूछताछ के लिए पेश होने का कहा है. सूत्रों ने बताया कि राउत संसद सत्र का हवाला देकर बुधवार को केन्द्रीय एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए. वकील ने लिखित अपील कर राउत के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में पेशी का अनुरोध किया है.

मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिवसेना सांसद संजय राउत को ED ने फिर भेजा समन 27 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया
हाइलाइट्सराउत संसद सत्र का हवाला देकर बुधवार को केन्द्रीय एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए- सूत्रवकील ने संजय राउत के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में पेशी का अनुरोध किया ईडी ने संजय राउत से एक जुलाई को लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना सांसद संजय राउत को ताजा समन जारी कर उनसे धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए 27 जुलाई को पेश होने को कहा है. सूत्रों ने बताया कि राउत संसद सत्र का हवाला देकर बुधवार को केन्द्रीय एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए. राज्यसभा सदस्य के वकील मुंबई में ईडी के अधिकारियों से मिले और लिखित अनुरोध देकर राउत के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में पेशी का अनुरोध किया. सूत्रों ने बताया कि राउत ने इससे पहले दिल्ली में संसद सत्र में भाग लेने का हवाला देकर बुधवार को मुंबई में ईडी कार्यालय में पेश होने में असमर्थता जताई. ईडी ने हालांकि राउत को महज एक सप्ताह की राहत दी है और अधिकारियों के अनुसार, उनसे 27 जुलाई को संघीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है. शिवसेना नेता ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि राजनीतिक प्रतिशोध के तहत उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. राउत महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विश्वासपात्र हैं. गौरतलब है कि पिछले महीने शिवसेना में बगावत के कारण ठाकरे को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था. ईडी ने राउत से एक जुलाई को लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Directorate of Enforcement, Sanjay rautFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 22:54 IST