BMC चुनाव स्याही कांड: उंगली से क्यों मिट रही स्याही चुनाव आयोग ने बताया क्या हुई गलती
BMC Polls News: मुंबई नगर निगम चुनाव 2026 में मतदान के बाद उंगली से स्याही पोंछे जाने का मामला सामने आने से सियासी घमासान तेज हो गया है. ठाकरे बंधुओं की आपत्ति के बाद चुनाव आयोग ने स्वीकार किया कि पारंपरिक अमिट स्याही की जगह मार्कर पेन का इस्तेमाल किया गया था. डबल वोटिंग की आशंका के बीच कई वार्डों में मतपेटियां सील कर जांच शुरू कर दी गई है.