ऑल्ट न्यूज को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर तिहाड़ जेल से रिहा सुप्रीम कोर्ट ने दी यूपी में दर्ज सभी मामलों में जमानत

Mohammad Zubair: ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को बुधवार रात दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. जेल अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. ज़ुबैर को दिल्ली पुलिस ने ट्वीट के जरिए धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में 27 जून को गिरफ्तार किया था. उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को जुबैर को उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों में ज़मानत दे दी थी.

ऑल्ट न्यूज को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर तिहाड़ जेल से रिहा सुप्रीम कोर्ट ने दी यूपी में दर्ज सभी मामलों में जमानत
हाइलाइट्सधार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में 27 जून को हुई थी गिरफ्तारी मोहम्मद जुबैर के खिलाफ यूपी के अलग-अलग शहरों में केस दर्ज ज़ुबैर को उसकी आजादी से वंचित रखने का कोई औचित्य नजर नहीं आता- SC नई दिल्ली: ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को बुधवार रात दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. इससे कुछ घंटे पहले ही उच्चतम न्यायालय ने जुबैर को उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों में ज़मानत दे दी थी. जेल अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. ज़ुबैर को दिल्ली पुलिस ने ट्वीट के जरिए धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में 27 जून को गिरफ्तार किया था. ज़ुबैर के खिलाफ इन्हीं आरोपों में उत्तर प्रदेश में कई प्राथमिकियां दर्ज है जिनमें से दो हाथरस में जबकि सीतापुर, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, गाज़ियाबाद और चंदौली में एक-एक प्राथमिकी दर्ज है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की, “ मोहम्मद ज़ुबैर को तिहाड़ से रिहा कर दिया गया है.” न्यायालय ने ज़ुबैर को यह कहते हुए अंतरिम जमानत दे दी कि ‘‘गिरफ्तारी की शक्ति का इस्तेमाल बहुत ही संयम’’ के साथ किया जाना चाहिए. शीर्ष अदालत ने कहा कि ‘‘ज़ुबैर को उसकी आजादी से वंचित रखने का कोई औचित्य उसे नजर नहीं आता’’ तथा इसने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच दल को समाप्त करने का भी आदेश दिया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nupur Sharma, Supreme court of indiaFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 22:28 IST