नीट यूजी स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं मार्क्स

NEET UG 2024: एनटीए नीट यूजी स्कोरकार्ड जारी हो चुके हैं. इन्हें एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही डिजिलॉकर व उमंग ऐप पर भी अपलोड किया गया है. आप digilocker.gov.in से भी नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट का सर्वर डाउन होने की वजह से अगर आप इसे exams.nta.ac.in/NEET-UG से डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो ऑल्टरनेटिव तरीके ट्राई कर सकते हैं.

नीट यूजी स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं मार्क्स
नई दिल्ली (NEET UG 2024 Score Card). नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. नीट यूजी परीक्षार्थी एनटीए की वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET-UG से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि लाखों स्टूडेंट्स के लॉगिन करने से एनटीए वेबसाइट क्रैश भी हो सकती है. इस स्थिति में अभ्यर्थी उमंग या डिजिलॉकर की वेबसाइट और ऐप से भी नीट यूजी स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नीट यूजी परीक्षा 5 मई 2024 को हुई थी. नीट यूजी पेपर लीक विवाद के बीच 4 जून को पहली बार नीट यूजी रिजल्ट जारी किया गया था. फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कुछ स्टूडेंट्स के लिए नीट यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट भी नए सिरे से तैयार हुआ था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने फिजिक्स सेक्शन के विवादित प्रश्न संख्या 19 का एक जवाब रद्द कर रिजल्ट एक बार फिर से जारी करने का आदेश दिया था. अब फाइनली नीट यूजी स्कोरकार्ड रिलीज कर दिए गए हैं. यहां मिलेंगे नीट यूजी से जुड़े दस्तावेज NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) UG Scorecard, OMR Sheet और उम्मीदवारों का अन्य जरूरी डेटा DigiLocker और UMANG एप्लीकेशन पर अपलोड करने का फैसला किया है. इस साल नीट यूजी परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार डिजिलॉकर और उमंग जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म (वेबसाइट और ऐप) पर अपने स्कोरकार्ड, OMR Answer sheet और अन्य डॉक्युमेंट्स चेक कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- नीट पीजी से जुड़ा पेपर लीक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो हर समस्या का मिलेगा समाधान बड़ी संख्या में अभ्यर्थी नीट पीजी परीक्षा से असंतुष्ट हैं. जो स्टूडेंट्स नीट यूजी परीक्षा रद्द करवाकर उसे दोबारा आयोजित करवाने के पक्ष में थे, वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भी नाराज हैं. नीट यूजी स्कोरकार्ड चेक करते समय अगर आपको उसमें कोई गड़बड़ी नजर आती है या नीट यूजी परीक्षा से जुड़ी कोई शिकायत है तो neet@nta.ac.in पर ईमेल के जरिए उसे दर्ज करवा सकते हैं. आप चाहें तो एनटीए द्वारा जारी नंबरों- 011-40759000/011-69227700 पर भी संपर्क कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- देश के टॉप सरकारी स्कूल में एडमिशन शुरू, मुफ्त में होगी क्लास 6 की पढ़ाई Tags: NEET, Neet exam, Paper LeakFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 13:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed