क्या है सत्यमेव जयते कैंपेन जिससे AAP सोशल मीडिया पर उठाने जा रही बड़ा कदम
क्या है सत्यमेव जयते कैंपेन जिससे AAP सोशल मीडिया पर उठाने जा रही बड़ा कदम
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि साजिश के तहत एक एक कर उनके मंत्रियों को बीजेपी ने झूठे केस में जेल में डाल दिया. अरविंद केजरीवाल फिलहाल जेल में हैं, जबकि मनीष सिसोदिया को हाल ही में बेल मिली है. पार्टी ने अब केंद्र के खिलाफ ‘सत्यमेंव जयते’ अभियान की शुरुआत की है.
हाइलाइट्स मनीष सिसोदिया के जेल से आने के बाद AAP हमलावर है. पार्टी ने BJP के खिलाफ सत्यमेव जयते अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत सभी पार्टी कार्यकर्ता अपनी DP चेंज करेंगे.
नई दिल्ली. मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी में नई ऊर्जा आ गई है. बीजेपी के खिलाफ पार्टी ने अपने हमलों को और तेज कर दिया है. इस कड़ी में AAP ने मंगलवार को ‘सत्यमेंव जयते’ अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत पार्टी के सभी नेता अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डिस्प्ले पिक्चर यानी डीपी को बदलेंगे. उसके साथन पर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की फोटा लगाई जाएगी, जिसके कैप्शन में ‘सत्यमेंव जयते’ लिखा होगा. शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस बात की जानकारी दी.
आतिशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘हर तानाशाह अपने विरोधियों को चुप करवाने के लिए जेल में डालने की कोशिश करता है. भाजपा ने भी अपनी तानाशाही से ‘आप’ को दबाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुई. हमारे मंत्रियों और नेताओं पर झूठे केस लगाकर जेल भेजा, उनके यहां छापे मारे लेकिन ये लोग एक पैसे की रिकवरी नहीं कर पाए. आजादी से पहले स्वतंत्रता सेनानियों को चुप करवाने के लिए अंग्रेजी हुकूमत उन्हें जेल में डालती थी. आज भी तानाशाही का यही तरीका अपनाया जा रहा है.’
यह भी पढ़ें:- जेल में केजरीवाल… आतिशी नहीं फहरा पाएंगी झंडा… दिल्ली के इस मंत्री के नाम पर LG ने लगाई मुहर
BJP की कोशिशों के बाद AAP टूटी नहीं…
आतिशी ने आगे कहा, ‘बीजेपी की तमाम कोशिशों के बाद भी ‘आप’ टूटी नहीं, मनीष सिसोदिया जी जेल से बाहर आये और सच्चाई की जीत हुई. तानाशाही के खिलाफ सच्चाई की लड़ाई में आम आदमी पार्टी ने अपने नए डीपी कैंपेन ‘सत्यमेव जयते’ की शुरुआत की है. पिछले 2 साल भाजपा की केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठे केस लगाए,’
रेड में एक रुपया नहीं मिला…
कांग्रेस नेता ने कहा कि BJP ने रेड की लेकिन उन्हें भ्रष्टाचार का एक रुपया भी नहीं मिला. लेकिन फिर भी आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को जेल में डाल दिया. मनीष सिसोदिया जी को गिरफ्तार किया, सतेंद्र जैन जी को गिरफ़्तार किया, संजय सिंह जी को गिरफ्तार किया, दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार किया. ऐसी गिरफ्तारियां स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाती है.
Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, Atishi marlenaFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 17:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed