रामपुर नवाब और हैदराबाद निजाम की किन करतूतों की अंग्रेजों ने बनाई थी सीक्रेट फाइल्स जाते समय जला दी

Royal secrets: अंग्रेज जब भारत पर राज कर रहे थे तो उन्होंने हर राजा महाराजा और नवाब की सीक्रेट फाइल्स बनवा कर रखी थी. जिसमें उनकी रंगीन मिजाजियां, अवैध संबंधों का लेखाजोखा, खजाने का गोलमाल जैसी बातें शामिल होती थीं, इनके जरिए अंग्रेज उनकी चूड़ी कसकर उन्हें मनमाफिक चलाते रहते थे. इन सीक्रेट फाइलों में रामपुर नवाब और हैदराबाद निजाम की सीक्रेट फाइल्स के खूब चर्चे थे.

रामपुर नवाब और हैदराबाद निजाम की किन करतूतों की अंग्रेजों ने बनाई थी सीक्रेट फाइल्स जाते समय जला दी