उत्तर प्रदेश टू असम NIA सीधे हाथ में ले रही केस! घर वापस लौटेंगे बांग्लादेशी घुसपैठिए
उत्तर प्रदेश टू असम NIA सीधे हाथ में ले रही केस! घर वापस लौटेंगे बांग्लादेशी घुसपैठिए
एन आई ए ने अवैध बांग्लादेशियों की घुसपैठ की जांच अपने हाथ में ले ली है. गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने पूरी जांच एन आई ए को सौंप दी है. एन आई ए अब पूरे सिंडिकेट और मनी ट्रेल का पता लगाएगी और नई एफआईआर दर्ज कर सकती है. जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि अवैध तरीके से बांग्लादेशी नागरिक भारत में कैसे दाखिल होते हैं और उन्हें कौन-कौन मदद करता है.इस पूरे मामले में असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों की पुलिस पहले से जांच कर रही थी, लेकिन अब एन आई ए इन सभी जानकारियों को केंद्रीकृत करके बकायदा पूरे सिंडिकेट की तह तक जाएगी.