शपथ लेते ही अमित शाह ने LG-DGP को किया फोन फिर PM मोदी ने दिया यह बड़ा आदेश

Terrorist Attack on Pilgrims: शपथ लेने के ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट मंत्री अमित शाह ने उपराज्‍यपाल और डीजीपी से फोन पर बात कर आतंकी हमले के गुनहगारों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के सख्‍त निर्देश दिए हैं.  

शपथ लेते ही अमित शाह ने LG-DGP को किया फोन फिर PM मोदी ने दिया यह बड़ा आदेश
Terrorist Attack on Pilgrims: शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट मंत्री अमित शाह ने सबसे पहला फोन जम्‍मू और कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल और डीजीपी को फोन कर शिवखोड़ी मंदिर के पास श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले की जानकारी ली. इसके तुरंत बाद, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा से इस आतंकी हमले से जुड़ी सभी जानकारी ली और हताहतों को बेहतर से बेहतर चिकित्‍सीय सुविधा और सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, उन्‍होंने कुछ सख्‍त निर्देश भी उपराज्‍यपाल को दिए हैं, जिसका असर जल्‍द ही घाटी में नजर आना शुरू हो जाएगा.  वहीं, इस बाबत जम्‍मू और कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने बताया है कि शिवखोड़ी मंदिर से वैष्‍णो देवी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे स्थिति का जायजा लिया है. साथ ही, उन्‍होंने लगातार स्थिति पर नजर रखने का निर्देश भी दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जघन्‍य कृत्‍य के पीछे जो भी लोग हैं, उन्‍हें जल्‍द से जल्‍द सजा देने का निर्देश भी दिया है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले में घायल हुए श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर चिकित्‍सा देखभाल और सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं.   कैबिनेट मंत्री अमित शाह ने दिए सख्‍त निर्देश वहीं इस आतंकी हमले पर दुख प्रकट करते हुए कैबिनेट मंत्री अमित शाह ने कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की घटना से बहुत दुःखी है. उन्‍होंने इस आतंकी हमले के बाबत जम्‍मू और कश्‍मीर के उपराज्यपाल और डीजीपी से बात कर घटना की जानकारी ली है. उन्‍होंने कहा है कि इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्‍द से जल्‍द कानून के शिकंजे में लिया जाएगा. स्थानीय प्रशासन तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है. उन्‍होंने ईश्वर से मृतकों के प्रियजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की है.  यह भी पढ़ें: पल भर में चली गई 583 यात्रियों की जान… जब रनवे पर सामने आ गए थे दो विमान, जानें क्‍या था वह पूरा सीन… मुंबई एयरपोर्ट की ही तरह कुछ साल पहले लॉस रोडियोस एयरपोर्ट पर दो विमान एक ही रनवे पर आ गए थे. पायलट्स की तमाम कोशिशों के बावजूद इस हादसे को रोका नहीं जा सका और पल पर में 583 यात्रियों की जान चली गई. क्‍या था यह पूरा मामला और कैसा था सीन, जानने के लिए क्लिक करें. कब और कैसे हुआ श्रद्धालुओं पर आतंकी हमला रविवार देर शाम जम्‍मू और कश्‍मीर के रियासी इलाके के अंतर्गत आने वाले शिवखोड़ी मंदिर से श्रद्धालुओं से भरी बस माता वैष्‍णो देवी मंदिर के लिए निकली थी. शिवखोड़ी मंदिर से निकलने के कुछ ही मिनट बाद घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसके चलते, ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में जा गिरी. इस आतंकी हमले में दस श्रद्धालुओं की मौके पर ही मृत्‍यु हो गई थी और 32 श्रद्धालु गंभीर रूप से हताहत हो गए थे, जिन्‍हें नारायणा और रियासी डिस्ट्रिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.  Tags: Amit shah, Jammu and kashmir, Jammu Kashmir Terrorist, Mata Vaishno Devi, Pm narendra modi, Terrorist attackFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 08:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed