कोच में पहुंचा GRP यात्री को अचानक आने लगा पसीना दूसरा भागा बाथरूम

बिहार में ट्रेनों को बिना वजह रोकने से लेकर बोगियों में सामान चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. ऐसे ही एक मामले में मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. सोनपुर रेल थाना कांड सं0-116/24 दिनांक-17.08.2024 धारा-303(2)/317(2) बीएनएस दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

कोच में पहुंचा GRP यात्री को अचानक आने लगा पसीना दूसरा भागा बाथरूम
नई दिल्‍ली. ट्रेनों में आए दिन कई तरह की घटनाएं होती रहती हैं. खासकर बिहार में ट्रेनों को बिना वजह रोकने से लेकर बोगियों में सामान चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. ऐसे ही एक मामले में मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मुजफ्फरपुर के पास दिघवारा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सदभावना एक्सप्रेसवे में सफर कर रहे कुछ संदिग्ध लोगों पर जीआरपी की नजर जाती है और उसकी हरकतों से एक बड़ा खुलासा हो जाता है. आरपीएफ और जीआरपी ने न केवल 4 लोगों को पकड़ा, बल्कि एक ट्रॉली बैग में सोना सहित कई सामान भी बरामद किया. इंडियन रेलवे ट्रेन में चोरी रोकने के लिए सघन अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के रेल मंडल में रेलवे स्टेशन दिघवारा में सघन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा. पहले उसके शरीर से अचानक ही पसीना आने लगा. जीआरपी को शक हुआ तो पुछताछ शुरू किया. पुछताछ में उसने बताया कि मैं और मेरे अन्य साथी मिलकर सदभावना एक्सप्रेस से ट्रोली बैग चोरी कर ले जा रहे थे. ट्रेन की बोगी में अकेली लड़की, अगल-बगल के सीटों पर 3-4 लड़के, अचानक लड़कों ने.. सब हुए हैरान मुजफ्फरपुर ने संदिग्ध की निशानदेही पर उसके 3 साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में सोनपुर रेल थाना कांड सं0-116/24 दिनांक-17.08.2024 धारा-303(2)/317(2) बी0एन0एस0 दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. पुछताछ के दौरान सभी के द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक-10.08.2024 को सदभावना एक्सप्रेस से एक ट्रोली बैग चोरी किया था, जिसमें ज्वेलरी तथा नगद रूपया था. जीआरपी ने 3 लाख से ज्यादा कीमत की सोना बरामद किया इस संबंध में सोनपुर रेल थाना कांड सं0-113/24 दिनांक-11.08.2024 धारा-303(2) बी0एन0एस0 दर्ज है.उक्त ज्वेलरी तथा नगद रूपया के बारे में पुछने पर बताया कि राजीव कुमार, उम्र-32 वर्ष, पिता का नाम जयप्रकाश साह, हरौली चैक, थाना काजीपुर, जिला वैशाली, जो सोनार का कार्य करता है. हाजीपुर में ज्वेलरी की दुकान पर जेवरात बेचे थे, जिसे सुनार ने गला दिया. जिसके एवज में 307000रुपया मिला था. जीआरपी ने उस सुनार को गिरफ्तार किया गया है. इसकी निशानदेही पर ज्वेलरी की दुकान से गलाया हुआ 45 ग्राम सोना जप्त कर लिया गया है. बिहार के अलग-अलग जिलों से 4 की गिरफ्तारी सभी अभियुक्तों के ठिकाने तलाशी के क्रम में एक मोटर साईकिल बिना कागजात का पाया गया, जो चोरी का प्रतित हो रहा था. इस मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया दया है. साथ ही अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी कते लिए लगातार छापामारी की जा रही है. जीआरपी ने 19 साल के सुनील कुमार, थाना फतुहा, जिला पटना से गिरफ्तार किया है. दूसरा शख्स संतोष कुमार उर्फ श्रवण, जिसकी उम्र-40 ओरियारा महादेव स्थान, थाना धनरूआ, जिला पटना से गरिफ्तार किया गया है. नीरज कुमार, उम्र-34 वर्ष, जितवारपुर, वार्ड सं0-1, थाना सदर, जिला वैशाली और राजीव कुमार, उम्र-32 वर्ष, हरौली चैक, थाना काजीपुर, जिला वैशाली से गिरफ्तार किया गया है. सभी अभुयुक्तों के पास से 5 मोबाइल, एक ट्रॉली बैग, 2 पिट्ठु बैग, 3 जोडी जुता, 2 पेचकस और कीमती कपड़ा बरामद हुआ है. इसके साथ ही सदभावना एक्सप्रेससवे में 10 अगस्त को ट्रोली बैग में चोरी किए समानों में ठोस सोना 45 ग्राम, जिसकी कीमत 3,50,000 रुपया है. साथी ही एक मोटर साइकिल बरामद किया गया है. जीआरपी उन लोगों को सामान वापस करेगी, जिनका इन चोरों ने सामान चुराया था. Tags: Indian railway, Indian Railway news, Muzaffarpur newsFIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 12:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed