बद्रीनाथ से दिल्ली लौट रहे थे श्रद्धालु तभी पलटा टैम्पो 6 घायल 11 सुरक्षित
बद्रीनाथ से दिल्ली लौट रहे थे श्रद्धालु तभी पलटा टैम्पो 6 घायल 11 सुरक्षित
Chamoli News: बद्रीनाथ धाम से दिल्ली लौट रहे थे 17 यात्री टैम्पो में सवार थे, तभी अचानक टैम्पो पलट गया. घटना में 6 लोगों को गंभीर चोट आई है. राहत की खबर ये हैं कि बचे हुए 11 यात्री सुरक्षित हैं. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में चल रहा है.
चमोली. उत्तराखंड के चमोली से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेलंग के पास टैम्पो वाहन पलट गया. वाहन में 17 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. ये सभी यात्री बद्रीनाथ धाम से दिल्ली लौट रहे थे. घटना में 6 लोगों को गंभीर चोट आई है. राहत की खबर ये हैं कि बचे हुए 11 यात्री सुरक्षित हैं. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में चल रहा है.
वहीं दूसरी बड़ी खबर है कि मोदी 3.0 सरकार ने जोशीमठ नगर के नाम को बदलकर धार्मिक एवं पर्यटन नगरी को बड़ी सौगात दी है वर्षों की मांग पूरी होने के बाद लोगों में खुशी है। लेकिन बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव से पहले पौराणिक नाम को लेकर राजनीतिक चर्चाएं भी होने शुरू हो गई है.
सुहागरात पर दूल्हे ने किया कुछ ऐसा, देखकर दुल्हन भागी कमरे से बाहर, मम्मी को किया फोन कहा- मेरा पति तो…
जोशीमठ नगर ज्योर्तिमठ नाम से जाना जाएगा केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद जोशीमठ नगर के नाम को बदल दिया गया है. 25 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली विधानसभा में विजय संकल्प यात्रा के दौरान इस नाम की घोषणा की थी और इस पर अंतिम फैसला 12 जून 2024 को केंद्र की मोदी सरकार ने लिया. नए नाम को हटाकर पुराना नाम रखे जाने पर स्थानीय लोगों में काफी खुशी है.
इस फैसले के बाद शंकराचार्य मठों में मिठाई बांटी गई आतिशबाजी हुई. लगभग 1962 में ज्योर्तिमठ का नाम बदलकर जोशीमठ कर दिया गया था उसके बाद ज्योर्तिमठ के शंकराचार्यो ने इस नाम को लेकर काफी आपत्ति जताई और पौराणिक नाम को ही जोड़े रखने का प्रयास किया. 2016 में ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने जोशीमठ के नाम को बदलकर ज्योर्तिमठ करने की आवाज उठाई थी.
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 23:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed