सुबह-सुबह भूकंप से कांपने लगी धरती अब 330000 लोगों पर मंडराया एक और खतरा

Vanuatu earthquake: वानुअतु की राजधानी पोर्ट विला में 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने बताया कि वानुअतु की राजधानी पोर्ट विला में मंगलवार को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया.

सुबह-सुबह भूकंप से कांपने लगी धरती अब 330000 लोगों पर मंडराया एक और खतरा
वाशिंगटन: प्रशांत महासागर में बसे द्वीप राष्ट्र वानुअतु में सुबह-सुबह धरती कांप उठी है. दक्षिण प्रशांत महासागर में वानुअतु के तट पर मंगलवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने यह जानकारी दी. यह भूकंप इतना जोरदार था कि लोग सहम उठे. भूकंप के बाद यहां के लोगों को सुनामी की भी चेतावनी दी है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप 57 किलोमीटर की गहराई पर आया और इसका केंद्र द्वीपीय देश के सबसे बड़े शहर पोर्ट विला के पास था. अभी यह साफ नहीं हो सका है कि इससे कोई नुकसान हुआ है या नहीं. भूकंप के बाद उसी जगह 5.5 तीव्रता के झटके भी महसूस किए गए. दरअसल, भूकंप के बाद वानुअतु सरकार की वेबसाइटें बंद रहीं. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने वानुअतु के कुछ तटों पर सुनामी लहरों की चेतावनी जारी की है. वानुअतु 80 द्वीपों का एक समूह है, जहां लगभग 330,000 लोग रहते हैं. यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप jharkhabar.comHindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.jharkhabar.com.com पर… Tags: Earthquake NewsFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 09:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed