अग्निपथ का असरः राजधानी और संपूर्ण क्रांति चलाने को हरी झंडी दर्जनभर ट्रेनें अब भी कैंसिल
अग्निपथ का असरः राजधानी और संपूर्ण क्रांति चलाने को हरी झंडी दर्जनभर ट्रेनें अब भी कैंसिल
रेलवे संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की धमकियों के चलते पूर्व मध्य रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. कुछ ट्रेन सोमवार और कुछ ट्रेन मंगलवार 21 जून को भी रद्द रहेंगी. राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित आज रात 8 बजे से लंबी दूरी की इंटर-जोनल ट्रेनों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
पटना. अग्निपथ योजना के विरोध में उग्र प्रदर्शन होने के कारण रेलवे को मुसीबत के दौर से गुजरना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों द्वारा उग्र आंदोलन करने की धमकी दिए जाने के चलते रेलवे ने कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं. हालांकि इस बीच कुछ ट्रेन चलाकर यात्रियों को राहत भी दी जा रही है. पूर्व मध्य रेलवे में लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला किया है तो कुछ ट्रेन सोमवार और मंगलवार को रद्द रहेंगी. लंबी दूरी की ट्रेन चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी. कुछ ट्रेनों के रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें रद्द करने का फैसला किया गया है. इन ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया 12309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस रात 8 बजे 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस रात 8.15 बजे 15636 गुवाहटी-द्वारका एक्सप्रेस शाम 7 बजे 09425 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन शाम 7 बजे 22948 भागलपुर-सूरत शाम 5 बजे 12873 हटिया-आनंद विहार दोपहर 3.40 बजे
ये ट्रेन होंगी रद्द 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 13202 एलटीटी-पटना एक्सप्रेस 15268 एलटीटी-रक्सौल एक्सप्रेस 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 15903 दरभंगा-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 15909 दरभंगा-लालगढ़ एक्सप्रेस 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 15207 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस 13403 रांची-भागलपुर एक्सप्रेस 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस 12825 रांची-नई दिल्ली एक्सप्रेस (नोटः 21 जून को 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस रद्द रहेगी)
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के दौरान ट्रेनों और रेल संपत्तियों को नुकसान पहुंचाए जाने के बाद रेलवे अलर्ट मोड पर है. हर छोटे-बड़े स्टेशनों पर आरपीएफ को चौकन्ना किया गया है. बड़े स्टेाश्नों पर आरपीएफ की कंपनी भी तैनात की जा रही हैं. इसके अलावा सभी स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कई रेल मंडलों में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है. जिन इलाकों में उग्र प्रदर्शन किए गए हैं उनके अलावा अन्य स्टेशनों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही रेलवे के अधिकारी जोन और मंडल मुख्यालयों से निकलकर जंक्शन व प्रमुख स्टेशनों का दौरा कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indian railwayFIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 18:41 IST