ED की राहुल गांधी से चौथी बार पूछताछ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल
ED की राहुल गांधी से चौथी बार पूछताछ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल
Congress Delegation to Meet President against ED And Agniveer: मुख्य विपक्षी दल के प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, जयराम रमेश और कई अन्य नेता शामिल थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कई सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक मार्च भी किया.
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से मुलाकात की और उनके सामने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की पूछताछ को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान पार्टी के कुछ सांसदों के साथ दिल्ली पुलिस के कथित दुर्व्यवहार तथा ‘अग्निपथ’ योजना का मुद्दा उठाया.
मुख्य विपक्षी दल के प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, जयराम रमेश और कई अन्य नेता शामिल थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कई सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक मार्च भी किया.
कांग्रेस ने लागाय दुर्व्यवहार का आरोप
कांग्रेस का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के कर्मियों ने पिछले सप्ताह राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान पार्टी के कुछ सांसदों के साथ दुर्व्यवहार किया था और पार्टी मुख्यालय के भीतर घुसकर कार्यकर्ताओं की पिटाई की थी.
कांग्रेस नेताओं की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को पुलिस ने खारिज कर दिया था. मुख्य विपक्षी दल ‘अग्निपक्ष’ योजना का भी विरोध कर रही है। उसका कहना है कि यह देश और सेना के हितों के विरूद्ध है.
सुबह 11.15 मिनट पर ईडी ऑफिस पहुंचे राहुल गांधी
आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को चौथी बार राहुल गांधी से पूछताछ की. राहुल गांधी आज सुबह करीब 11.15 मिनट पर ईडी ऑफिस पहुंचे. इससे पहले प्रवतर्तन निदेशा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष से सोमवार से बुधवार तक लगातार 3 दिन पूछताछ की थी. ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन किया.
प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी को 17 जून को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर पूछताछ की कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए अपील की थी. राहुल गांधी ने मां सोनिया गांधी की तबियत का हवाला देकर कुछ दिनों का वक्त मांगा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agniveer, Enforcement directorate, President Ram Nath Kovind, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 18:36 IST