जब बजता है युद्ध का बिगुल तो क्या छिन जाते हैं आपके मौलिक अधिकार
India-pakistan War: जब देश में युद्ध के हालात होते हैं तो आपातकाल लगा दिया जाता है. इस दौरान मौलिक अधिकारों का निलंबन होता है. जानिए क्या है अनुच्छेद 358 और 359 जो आपातकालीन स्थितियों में मौलिक अधिकारों के निलंबन से संबंधित हैं.
