IAS Unique Story: देश के वो 10 चर्चित आईएएस अधिकारी जिनके शौक हैं निराले कोई पालता है गाय तो कोई बना रीलबाज
Famous IAS Officers Unique Story : सोशल मीडिया पर रील और सेल्फी का क्रेज अब ब्यूरोक्रेसी में भी सिर चढ़कर बोल रहा है. टीना डाबी से लेकर अभिषेक सिंह तक इन 10 अधिकारियों की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. लेकिन क्या यह लोकप्रियता सरकारी सेवा नियमों के खिलाफ है? हाल ही में आए नए दिशा-निर्देशों ने इन अफसरों की नींद उड़ा दी है. पढ़िए पूरी खबर कि कैसे रील बनाने और गाय पालने का शौक इन अधिकारियों के करियर पर भारी पड़ सकता है और क्या ये वाकई नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं?