कौन हैं हिमाचल से इकलौते शिक्षक सुनील कुमार जिन्हें मिलेगा नेशनल अवॉर्ड
कौन हैं हिमाचल से इकलौते शिक्षक सुनील कुमार जिन्हें मिलेगा नेशनल अवॉर्ड
National Teacher Award: हिमाचल के चंबा जिले के सुनील कुमार बचपन से ही दिव्यांग हैं. वह कैमिस्ट्री पढ़ाते हैं. 2008 में उन्होंने शिक्षा विभाग में नौकरी शुरू की थी.
चंबा. हिमाचल प्रदेश के कैमिस्ट्री के लेक्चरर सुनील कुमार को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से नवाजा जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से हाल ही में राष्ट्रीय शैक्षणिक पुरस्कार की घोषणा की गई थी और हिमाचल प्रदेश सुनील कुमार इकलौते शिक्षक होंगे, जिन्हें यह सम्मान मिलेगा.
जानकारी के अनुसार, चम्बा के चुवाड़ी के सिंहुता के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरगड़ में सुनील कुमार कैमिस्ट्री के लेक्चरर हैं. 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर सुनील कुमार को नई दिल्ली में पुरस्कार दिया जाएगा.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस बार तीन शिक्षकों के नाम राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भेजे थे. इनमें से सुनील कुमार का ही चयन हुआ है.
सुनील कुमार ने बताया कि वह मार्च 2008 में बतौर टीजीटी शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी पर लगे थे. बाद में साल 2016 में उन्हें प्रमोशन मिला और वह कैमिस्ट्री के लेक्चरर बन गए. उनके अब तक के कार्यकाल में चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में राज्य स्तर पर 65 बच्चों को चयन हुआ है. सुनील कुमार दिव्यांग है, लेकिन उन्होंने बताया कि अपनी विकलांगता को कभी आड़े नहीं आने दिया.
सुनील हिमाचल के एक मात्र अध्यापक
स्कूल के प्रिंसिपल सतीश कौशल ने बताया कि सुनील हिमाचल के एक मात्र अध्यापक है, जिन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. इससे बड़ी और खुशी की बात क्या हो सकती है. सुनील ने चंबा के भटियात के साथ-साथ पूरा हिमाचल का नाम रोशन किया है. सभी हिमाचलवासियों पर उन पर गर्व है.सुनील कुमार बताते हैं, कि जब वह मात्र आठ माह के थे, तो उन्हें पोलियो की दवा दी गई थी, लेकिन बाद में वह दिव्यांग हो गए. वह बताते है कि समर वीकेशन के दौरान भी वह बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाते हैं. साथ ही उनका यू-ट्यूब चैनल भी है, जिसके जरिये वह लेक्चरर देते हैं.
Tags: Chamba district, Government teacher job, Himachal Pradesh News Today, Shimla News Today, Teacher's Day 2021FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 08:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed