फर्रुखाबाद केस में चौंकाने वाला खुलासा आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दो सहेलियों के फांसी पर झूलने के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया हैं. साथ ही गांव के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछतछ कर रही है.

फर्रुखाबाद केस में चौंकाने वाला खुलासा आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
हाइलाइट्स फर्रुखाबाद में दो सहेलियों के फांसी पर लटकने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा पुलिस ने इस मामले में दो युवकों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दो सहेलियों के फांसी पर लटकने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ हैं. एक मृतक लड़की के पिता ने बताया कि उनकी दो युवकों से फोन पर बात होती थी. जिसके बाद मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया हैं. साथ ही पुलिस ने गांव के एक युवक पवन व कपिल थाना क्षेत्र के युवक दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एक मृतक लड़की के पिता ने न्यूज़ 18 को बताया था कि दोनों की युवकों से फोन पर बात होती थी. पुलिस को भी घटना स्थल से एक मोबाइल और एक सिम मिला था. जांच में पता चला कि वह मोबाइल एक लड़की के चाचा का था, जिसमें सिम डालकर दोनों बात करती थीं. फिर सिम निकलकर डाटा डिलीट कर देती थीं. कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछतछ कर रही हैं. पूरे मामले पर पुलिस जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है. फ़िलहाल पुलिस ने ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 108 के तहत मुड़मा पंजीकृत किया है. पुलिस जल्द करेगी बड़ा खुलासा गौरतलब है कि कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के भगौतीपुर गांव में गत मंगलवार को दो सहेलियों का शव आम के बाग में पेड़ से लटका मिला था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था. हालांकि परिजन इस थ्योरी को गलत बताते हुए दोनों लड़कियों के शरीर पर चोट के निशान होने का दावा कर रहे थे. हालांकि, हंगामे के बीच बुधवार को दोनों सहेलियों का अंतिम ससंकार कर दिया गया था. अब पुलिस का दावा है कि पूरे मामले में जल्द बड़ा खुलासा हो सकता हैं. Tags: Farrukhabad news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 08:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed