कोहरे का ट्रेन टॉर्चर: 95 ट्रेनें लेट और कई रद्द राजधानी से दुरंतो तक सब बेपटरी देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway Train Update: घने कोहरे और शीतलहर के चलते उत्तर भारत में रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. 18 जनवरी को 95 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. राजधानी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी घंटों लेट हैं. इससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. यहां पढ़ें लेट से चल रही ट्रेनों की लिस्ट.

कोहरे का ट्रेन टॉर्चर: 95 ट्रेनें लेट और कई रद्द राजधानी से दुरंतो तक सब बेपटरी देखें पूरी लिस्ट