देश में 24 घंटे के अंदर 23% बढ़े कोरोना केस 30 मौतें दर्ज एक्टिव केस एक लाख के करीब

Corona Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 14,506 नए मरीज मिले और 30 मौतें दर्ज की गईं. डेली पॉजिटिविटी की दर 3.35 प्रतिशत है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.30 फीसदी है.

देश में 24 घंटे के अंदर 23% बढ़े कोरोना केस 30 मौतें दर्ज एक्टिव केस एक लाख के करीब
नई दिल्लीः देश में कोरोना केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार को बताया गया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 14,506 नए मरीज मिले और 30 मौतें दर्ज की गईं. एक दिन पहले के मुकाबले कोविड के मामलों में 23 फीसदी का उछाल आया है. एक्टिव केसों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गए है. डेली पॉजिटिविटी की दर 3.35 प्रतिशत है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.30 फीसदी है. महाराष्ट्र में सियासी उथलपुथल के बीच कोरोना भी नेताओं को अपनी चपेट में ले रहा है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बाद अब डिप्टी सीएम अजित पवार और कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. देश में मंगलवार को कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी और 11,793 मामले सामने आए थे. इससे पहले सोमवार को 17,073 केस और रविवार को 11,739 नए केस दर्ज किए गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव केसों में 2902 की बढ़ोतरी हुई है. कुल सक्रिय केस 99602 हो गए हैं, जो कुल केसों का 0.23 फीसदी हैं. इसमें सबसे ज्यादा 748 एक्टिव केस तमिलनाडु, 679 बंगाल और 630 कर्नाटक में बढ़े. दिल्ली में एक्टिव केसों में 71 की कमी आई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से देश में पिछले एक दिन के अंदर 11574 लोग ठीक हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 3566 महाराष्ट्र में, 2814 केरल में और 941 दिल्ली में कोरोना से रिकवर हुए. हरियाणा में 664 और यूपी में 651 लोगों ने कोरोना को मात दी. अब तक कुल 4,28,08,666 लोग कोरोना पर जीत हासिल कर चुके हैं. कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा देखें तो 24 घंटों के अंदर 30 लोगों की मौत रिकॉर्ड में दर्ज की गई. इनमें से सबसे ज्यादा 5 लोग महाराष्ट्र में कोरोना के शिकार बने. उसके बाद गोवा में 3, दिल्ली में 4, बिहार में 2 लोगों की मौत हुई. कर्नाटक, पंजाब और राजस्थान में 1-1 व्यक्ति ने कोविड की वजह से अपनी जान गंवाई. बाकी 12 लोग केरल के हैं, जिनकी मौत पिछले दिनों हुई थी, लेकिन रिकॉर्ड में अब चढ़ाए गए हैं. सरकारी आंकड़ों में कोरोना अब तक कुल 5,25,077 लोगों की जान ले चुका है. सरकारी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 13,44,788 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,97,46,57,138 पहुंच गया है. कोरोना के टेस्ट की बात करें तो पिछले एक दिन में 4,33,659 लोगों की कोरोना जांच की गई. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Corona, Corona Update, COVID 19FIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 10:02 IST