आज से 2 महीने तक पर्थला गोलचक्कर पर लागू रहेगा नया ट्रैफिक प्लान

आने वाले दो महीने के लिए आज से पर्थला गोलचक्कर पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन (Traffic Rute Diversion) रहेगा. पर्थला फ्लाई ओवर निर्माण के ट्रैफिक रूट डायवर्जन का नया प्लान 15 दिन बाद लागू कर दिया जाएगा. फ्लाई ओवर के मुख्य हिस्से पर स्टील का स्ट्रक्चर रखे जाने और रैंप का काम तेजी से निपटाए जाने के चलते यह प्लान तैयार किया गया है. नोएडा (Noida) को ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) से जोड़ने के लिए पर्थला फ्लाई ओवर का निर्माण किया जा रहा है. इसे नोएडा का सिग्नेचर ब्रिज (Signature Bridge) भी बताया जा रहा है.

आज से 2 महीने तक पर्थला गोलचक्कर पर लागू रहेगा नया ट्रैफिक प्लान
नोएडा. नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के बीच ट्रैफिक को और ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जा रहा है. यह फ्लाई ओवर पर्थला गोलचक्कर के पास बन रहा है. इसे नोएडा (Noida) का सिग्नेचर ब्रिज भी कहा जा रहा है. फ्लाई ओवर में अब सिर्फ गॉर्डर रखने और दोनों साइड की रैंप बनाने का काम बाकी रह गया है. इसी के चलते नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) और नोएडा अथॉरिटी ने यह फैसला लिया है. 2 महीने के लिए पर्थला गोलचक्कर पर ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) का नया प्लान बनाया गया है. आज से ही गोलचक्कर पर पूरी तरह से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. ऐसे किया गया है रूट डायवर्जन जानकारों की मानें तो नए रूट डायवर्जन प्लान के तहत डीएससी रोड, फेज-दो, सेक्टर-80, 115, 118 की ओर से गढ़ी चौखंडी, सेक्टर-69, 63ए, छिजारसी व एनएच-9 की ओर जाने के लिए पर्थला गोलचक्कर से बायीं ओर मुड़कर सेक्टर-71 की ओर 400 मीटर आगे जाकर यू-टर्न लेकर सभी तरह के वाहन सेक्टर-121 से होकर जा सकेंगे. वहीं किसान चौक की ओर से पर्थला गोलचक्कर के रास्ते गढ़ी चौखंडी, छिजारसी और एनएच-9 की ओर जाने वाले वाहनों के लिए गोलचक्कर से दायीं ओर का रास्ता बंद रहेगा. वाहनों को सीधे जाकर 400 मीटर आगे से यू-टर्न लेकर सेक्टर-121 होते हुए जाना होगा. इसके साथ ही सेक्टर-71 से किसान चौक की तरफ जाने वाले वाहनों को पहले गोलचक्कर से बायीं ओर मुड़कर सेक्टर-121 होकर एफएनजी मार्ग होते हुए जाना होगा. फिलहाल के लिए सेक्टर-121 से पर्थला की ओर जाने वाले रोड को बैरिकेड लगाकर संकरा कर दिया गया. आने वाले दिनों में इस रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. लेकिन लोगों की सहूलियत के लिए गोलचक्कर के पास यू-टर्न की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. 2 महीने तक पर्थला गोलचक्कर पर रहेगा ट्रैफिक रूट डायवर्जन, जानें प्लान केबल सस्पेंशन के काम की वजह से किया रूट डायवर्ट नोएडा अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो नया रूट डायवर्जन प्लान लागू होते ही पर्थला फ्लाई ओवर पर केबल सस्पेंशन का काम शुरू हो जाएगा. 1400 टन वजन का स्टील का स्ट्रक्चर पिलर पर रखा जाएगा. अहमदाबाद से अलग-अलग हिस्सों में गॉर्डर और केबिल आना शुरू हो चुका है. कुल 18 गॉर्डर इस फ्लाई ओवर पर रखे जाएंगे. 600 मीटर लम्बा यह फ्लाई ओवर तीन पिलर पर टिका होगा. क्योंकि सिग्नेचर ब्रिज की तरह ऊपर से यह 250 तारों पर टिका होगा. यह 6 लेन का फ्लाई ओवर है. सिग्नेचर ब्रिज बन जाने से इन्हें होगा सबसे ज्यादा आराम मास्टर प्लान रोड नंबर-3 नोएडा की सबसे व्यस्त सड़क मानी जाती है. इसी के चलते पर्थला गोल चक्कर पर भी जाम लगता है. लेकिन अब पर्थला फ्लाई ओवर (सिग्नेचर ब्रिज) बन जाने के बाद जाम के झाम से निजात मिल जाएगी. दिल्ली और नोएडा के लोग आराम से ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर जा सकेंगे. इतना ही नहीं शहर के सेक्टर-51, सेक्टर-52, सेक्टर-61, सेक्टर-70, सेक्टर-71, सेक्टर-72, सेक्टर-73, सेक्टर-74, सेक्टर-75, सेक्टर-76, सेक्टर-77, सेक्टर-78, सेक्टर-79, सेक्टर-121 और सेक्टर-122 में रहने वालों को भी खासा आराम मिलेगा. नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाने वालों को भी आसानी हो जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Greater noida news, Noida news, Traffic PoliceFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 11:09 IST