बिहार-यूपी में बाढयहां फटी दरार किसानों के माथे पर पसीना

Tank Dried Video: बिहार, उत्‍तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत उत्‍तर और पूर्वी भारत के कई प्रदेशों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं, तमिलनाडु के किसानों को अभी से ही अकाल की चिंता सताने लगी है. तमिलनाडु के मदुरै में स्थित थिरुपरनकुंद्रम स्थित थेनकल कनमई तालाब सूख गया है, जिससे पानी के लिए इस पर निर्भर किसानों और निवासियों में चिंता बढ़ गई है. 377 एकड़ में फैला यह तालाब मदुरै के प्रमुख जलाशयों में से एक है, जो इस साल भीषण गर्मी के कारण सूख गया है. (Input: ANI)

बिहार-यूपी में बाढयहां फटी दरार किसानों के माथे पर पसीना