विपक्ष के सांसदों के नाम की चेयरमैन लगाते रहे आवाज पर
विपक्ष के सांसदों के नाम की चेयरमैन लगाते रहे आवाज पर
Rajya Sabha News:टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने कहा कि वे (एनडीए सरकार) कोई दया नहीं दिखा रहे हैं और सदन को चलाना जारी रखे हुए हैं. इसलिए, हमने विरोध में वॉकआउट किया है क्योंकि वह (कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम) बेहोश हो गईं, फर्श पर गिर गईं और सरकार की ओर से कोई चिंता नहीं दिखाई गई.
नई दिल्ली. महुआ मोइत्रा, राघव चड्डा… राज्यसभा में चेयरमैन एक-एक कर विपक्ष के नेताओं की आवाज लगाते रहे लेकिन कोई भी सांसद संसद में मौजूद नहीं थे. असल में विपक्ष के सभी सांसदों ने राज्यसभा की कार्यवाही से वॉकआउट किया है. असल में राज्यसभा में सदन की कार्यवाही चल रही थी तो कांग्रेस की एक सांसद अचानक से बेहोश हो गई थी. इसके बाद सांसद को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन विपक्ष के सांसदों का आरोप है कि सदन की कार्यवाही को थोड़ी देर बाद फिर से शुरू कर दिया गया. इससे नाराज होकर विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट किया.
टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने कहा कि वे (एनडीए सरकार) कोई दया नहीं दिखा रहे हैं और सदन को चलाना जारी रखे हुए हैं. इसलिए, हमने विरोध में वॉकआउट किया है क्योंकि वह (कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम) बेहोश हो गईं, फर्श पर गिर गईं और सरकार की ओर से कोई चिंता नहीं दिखाई गई. आपको बता दें कि राज्यसभा में एक महिला सांसद सदन में हो रही चर्चा के बीच बेहोश हो गईं. इसके बाद सभापति ने कार्यवाही को तुरंत रोक दिया. सभापति ने इस दौरान पास बैठे कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी को पीड़ित सांसद की मदद के लिए कहा.
राज्यसभा में बेहोश होने वाली सांसद का नाम फूलो देवी नेताम है. वह छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य हैं. राज्यसभा में मौजूद कुछ अन्य सांसदों के मुताबिक फूलो देवी नेताम का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था, जिसके कारण वह बेहोश हो गईं. इस प्रकरण के कुछ देर बाद राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने सदन का बहिष्कार किया. फूलो देवी नेताम को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इंडिया गठबंधन के विभिन्न नेता उनसे मुलाकात करने पहुंच रहे हैं. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल रहे.
कार्यवाही दोबारा प्रारंभ होने पर सांसद त्रिरूचि शिवा ने सभापति जगदीप धनखड़ के समक्ष यह विषय उठाते हुए कहा कि आप हमारे संरक्षक हैं. इस पर सभापति ने कहा कि तुरंत व्यवस्था की गई. हर बात का ध्यान रखा गया. फूलो देवी नेताम संसद के अंदर बेहोश हो गई थीं. संसद से उनको एंबुलेंस में भेजना पड़ा. इस पर कांग्रेस पार्टी का कहना है कि नीट, नेट और अन्य पेपर लीक घोटालों पर तत्काल चर्चा के लिए सरकार के इनकार के कारण आज राज्यसभा में हंगामे के बीच, कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम अचानक गिर गई और बेहोश हो गईं.
कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद जयराम रमेश के मुताबिक फूलो देवी नेताम को हाल ही में डेंगू हुआ था और अभी वह डेंगू से उबर रही हैं. उन्हें संसद से सीधे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है. जयराम रमेश ने उम्मीद जताई कि फूलो देवी नेताम जल्दी ठीक हो जाएंगी.
Tags: Parliament session, Rajya sabhaFIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 17:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed