पिता DGP बेटी DCP दोनों ने पास की UPSC परीक्षा ऐसे बने IPS अधिकारी
पिता DGP बेटी DCP दोनों ने पास की UPSC परीक्षा ऐसे बने IPS अधिकारी
Success Story, IPS Sonakshi Saxena, MP DGP Story: पिता भी भारतीय पुलिस सेवा में अधिकारी हों और बेटी भी आईपीएस अधिकारी बन जाए. ऐसे मौके बहुत कम देखने को मिलते हैं, लेकिन हम आपको आज एक ऐसे ही बाप बेटी की कहानी बताने जा रहे हैं, जो अब मध्य प्रदेश पुलिस के इतिहास में अनोखा काम करने जा रहे हैं..
IPS Sudhir Saxena, MP DGP: यह कहानी है मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना और उनकी आईपीएस बेटी सोनाक्षी सक्सेना (IPS Sonakshi Saxena) की. दोनों ही मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) हैं. इनदिनों दोनों काफी चर्चा में हैं. असल में 30 नवंबर को डीजीपी सुधीर सक्सेना रिटायर हो रहे हैं. इस दौरान भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडयिम में उनको समारोहपूर्वक विदाई दी जानी है. जिसमें सुधीर सक्सेना को उनकी डीसीपी (DCP) बेटी सोनाक्षी सक्सेना भी सलामी देंगी. मध्य प्रदेश पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब डीजीपी पिता (DGP) को उसकी आईपीएस बेटी फेयरवेल परेड में सलामी देगी. आइए जानते हैं दोनों के आईपीएस बनने की कहानी…
IPS Sudhir Saxena Profile: सुधीर सक्सेना कब बने थे आईपीएस
15 नवंबर 1964 को जन्में सुधीर कुमार सक्सेना मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं. ips.gov.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक आईपीएस बनने से पहले सुधीर सक्सेना इंजीनियरिंग के स्टूडेंट रहे. उन्होंने पहले बीई किया. उसके बाद एमटेक भी किया. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा दी और वर्ष 1986 में यूपीएससी की परीक्षा पास की. वह वर्ष 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी बने. 15 दिसंबर 1987 को उनकी नियुक्ति आईपीएस के पद पर हुई.
IPS Sudhir Saxena Posting: कहां कहां रही पोस्टिंग
आईपीएस बनने के बाद सुधीर सक्सेना छिंदवाड़ा, रायगढ़, रतलाम, जबलपुर आदि जिलों के पुलिस अधीक्षक रहे. इसके बाद वह कई अलग अलग पदों पर रहे. वर्ष 2012 से 2014 तक वह मध्य प्रदेश सीएम के ओएसडी भी रहे. 2014 से वर्ष 2016 तक वह इंटेलिजेंस चीफ रहे. बाद में उन्होंने सीआईएसएफ (CISF) महानिदेशक के रूप में भी सेवाएं दीं. सक्सेना वर्ष 2022 में मध्य प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (MP DGP) बने. अब 30 नवंबर को वह रिटायर हो रहे हैं.
IPS Story: इंजीनियरिंग से लेकर ‘डॉक्टर’ तक, नए DGP के पास हैं इतनी डिग्रियां, जानकर हो जाएंगे हैरान
IPS Sonakshi Saxena Profile: सोनाक्षी कैसे बनी आईपीएस
मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना खुद तो आईपीएस अधिकारी हैं ही. उनकी बेटी सोनाक्षी भी पिता की तरह आईपीएस बन गईं. 11 दिसंबर 1992 को जन्मीं सोनाक्षी सक्सेना ने कानून की पढ़ाई की है. वह लॉ में ग्रेजुएट हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी की परीक्षा दी और वर्ष 2019 में आईपीएस के लिए चुनी गईं. 2020 में उन्हें आईपीएस बनाया गया. उनकी नियुक्ति 28 दिसंबर 2020 को आईपीएस के रूप में हुई. सोनाक्षी पहले सिटी पुलिस इंदौर में एसीपी (ACP) के रूप में तैनात थीं. उसके बाद उनका ट्रांसफर भोपाल के लिए हो गया, जिसके बाद सोनाक्षी भोपाल डीसीपी इंटेलिजेंस (DCP) के पद पर कार्यरत हैं.
DM Story: संभल को संभालने वाले डीएम कौन? स्कूल टीचर से BDO, SDM से बने IAS
Tags: DGP Office, IPS Officer, IPS officers, UPSC, Upsc exam, Upsc topperFIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 11:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed