चिकन नेक को हाथी में बदलने का वक्त आध्यात्मिक सदगुरु जगदीश वासुदेव का बड़ा बयान

कुछ दिन पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि चिकन नेक को बड़ा करने का वक्त आ गया है. अब आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने भी इसी तरह का बयान दिया है. सद्गुरु ने कहा कि एक विशेष भूभाग जो केवल 22 किलोमीटर चौड़ा है, वह एक राष्ट्र बनाने का सही तरीका नहीं है. 1947 में हमारे पास अधिकार नहीं था, लेकिन 1972 में हमारे पास अधिकार था, फिर भी हमने कुछ नहीं किया. अब लोग इस चिकन नेक के बारे में बात करने लगे हैं.

चिकन नेक को हाथी में बदलने का वक्त आध्यात्मिक सदगुरु जगदीश वासुदेव का बड़ा बयान