महाराष्ट्र में बढ़ा खसरे का प्रकोप केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय ने भेजी अपनी टीम
महाराष्ट्र में बढ़ा खसरे का प्रकोप केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय ने भेजी अपनी टीम
महाराष्ट्र में दिन प्रतिदिन खसरे का मामला बढ़ते जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए स्थिति की जायजा लेने के लिए डॉक्टरों की एक उच्च स्तरीय टीम मुंबई भेजी है. मंत्रालय ने बुधवार को बताया की ये टीम वहां सार्वजनिक क्षेत्र में तैनात स्वास्थ्य अधिकारीयों को लोगो की इलाज में मदद करेगी.
मुंबई: महाराष्ट्र में दिन प्रतिदिन खसरे का मामला बढ़ते जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए स्थिति की जायजा लेने के लिए डॉक्टरों की एक उच्च स्तरीय टीम मुंबई भेजी है. मंत्रालय ने बुधवार को बताया की ये टीम वहां सार्वजनिक क्षेत्र में तैनात स्वास्थ्य अधिकारीयों को लोगो की इलाज में मदद करेगी. साथ ही यह टीम खसरे पर नियंत्रण और रोकथाम के उपायों को सुझाव व सुविधा प्रदान करेगी.
रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय की तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी),लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी), और क्षेत्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यालय, पुणे, महाराष्ट्र के विशेषज्ञ शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस टीम की अगुवाई राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के उप निदेशक डॉ अनुभव श्रीवास्तव कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सिंधुदुर्ग मंदिर में सुधा मूर्ति ने टेका माथा, दामाद ऋषि सुनक के लिए की प्रार्थना
गौरतलब है कि खसरा दिन-प्रतिदिन मुंबई में पैर पसारते जा रहा है, वर्तमान में शहर स्थिति बहुत ख़राब है. बीएमसी के एक अधिकारी ने खसरे से होने वाली मौत और बीमार लोगों के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने इस साल खसरे से होने वाली मौत के बारे में मीडिया को बताया कि अभी तक इस वर्ष तीन बच्चों की इस बीमारी से मौत हुई है. उन्होंने आगे ये भी बताया कि धीरे-धीरे ये बीमारी अब तक 90 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी मंगला गोमारे ने कहा कि जनवरी से वार्ड एफ-नॉर्थ, एच-ईस्ट, एल, एम-ईस्ट और पी-साउथ में खसरे के मामले पाए गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Maharashtra, Mumbai News, Mumbai news todayFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 05:09 IST