1 स्टॉक को 5 भागों में बांटने जा रहा MCX निवेशकों के लिए इसके क्या मायने
MCX Stock Split : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ने अपने प्रत्येक स्टॉक को 5 भागों में बांटने का फैसला किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 2 जनवरी निर्धारित की है. कंपनी के इस फैसले का निवेशकों पर क्या असर होगा.