ऑपरेशन लोटस के ख‍िलाफ PAC में प्रस्‍ताव पार‍ित सीएम केजरीवाल ने कल बुलाई AAP व‍िधायक दल की मीट‍िंग

Aam Aadmi Party PAC Meeting: पीएसी (PAC) की मीट‍िंग के बाद संजय सिंह ने बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में बताया. उन्‍होंने कहा क‍ि आप पार्टी की पीएसी की मीटिंग अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई ज‍िसमें जांच एजेंसी का इस्तेमाल कर दिल्ली में सरकार गिराने की कोशिश पर प्रस्ताव पास किया गया है. आम आदमी पार्टी ने कल बृहस्‍पत‍िवार को विधायक दल की बैठक भी बुलाई है. कल 11 बजे बुलाई गयी इस बैठक की अध्यक्षता सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे.

ऑपरेशन लोटस के ख‍िलाफ PAC में प्रस्‍ताव पार‍ित सीएम केजरीवाल ने कल बुलाई AAP व‍िधायक दल की मीट‍िंग
नई दिल्ली. दिल्ली की राजनीत‍ि में इन द‍िनों घमासान मचा हुआ है. द‍िल्‍ली सरकार की नई आबकारी नीत‍ि 2022 को लागू करने पर मचा कोहराम अभी थमता नहीं द‍िख रहा है. इसके बाद उपजे व‍िवाद में द‍िल्‍ली के ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसो‍द‍िया (Manish Sisodia) के सरकारी आवास और दफ्तरों पर सीबीआई की छापेमारी भी की जा चुकी हैं. इतना नहीं अब द‍िल्‍ली की चुनी हुई आम आदमी पार्टी सरकार को ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत ग‍िराने की साज‍िश के आरोप भी सत्‍ताधारी दल भाजपा पर लगा रहा है. इस पर‍िप्रेक्ष्‍य में आज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की पॉल‍िट‍िकल अफेयर्स कमेटी की खास मीट‍िंग बुलाई गई. इसकी अध्‍यक्षता पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने की. पार्टी सूत्रों की माने तो पीएमसी की मीट‍िंग करीब 1 घंटे तक चली बैठक ज‍िसमें सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय, आतिशी, दुर्गेश पाठक, पंकज गुप्ता, इमरान हुसैन और राखी बिड़लान आद‍ि प्रमुख रूप से मौजूद रहे. पीएसी (PAC) की मीट‍िंग के बाद संजय सिंह ने बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में बताया. उन्‍होंने कहा क‍ि आप पार्टी की पीएसी की मीटिंग अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई ज‍िसमें जांच एजेंसी का इस्तेमाल कर दिल्ली में सरकार गिराने की कोशिश पर प्रस्ताव पास किया गया है. उन्‍होंने कहा क‍ि मनीष सिसोदिया के खिलाफ झूठी रेड हुई है. आप विधायकों को धमकी दी गयी है. उनको कथ‍ित तौर पर खरीदने के ल‍िए 20-20 करोड़ का ऑफर द‍िया जा रहा है. उन्‍होंने कहा क‍ि प्रधानमंत्री से अपील है कि राज्य सरकार गिराने की बजाय जनता की समस्या दूर करें. ये प्रस्ताव AAP की पीएसी ने पास किया है. आम आदमी पार्टी ने कल बृहस्‍पत‍िवार को विधायक दल की बैठक भी बुलाई है. कल 11 बजे बुलाई गयी इस बैठक की अध्यक्षता सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, BJP, Delhi News Alert, Manish sisodiaFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 18:58 IST