बिहार में बुरी हार पर केरल से आई राहत क्या कांग्रेस के लिए शुभ होगा 2026
Congress Performance In 2026: नया साल यानी 2026 कांग्रेस के लिए सुखद साबित हो सकता है. केरल के स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी को मिली शानदार जीत के बाद उसके हौसले भी थोड़े मजबूत हुए हैं. अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन पांच में से केवल एक राज्य असम में उसका सीधा मुकाबला भाजपा से है. पश्चिम बंगाल में वह शून्य पर पहुंच गई है. तमिलनाडु में वह डीएमके की सहयोगी है. ऐसे में उसको सीधे तौर पर कहीं भी कुछ खोने के लिए नहीं है.