पाक के सबमरीन को नहीं देंगे कोई मौका साजिश रचने से पहले कर देंगे शिकार

ASW CRAFT ‘AJAY’ : गहरे समंदर में गोता लगाने वाली सबमरीन सबसे खतरनाक हथियार मानी जाती है. नेवी ने दुश्मन के उन्हीं सबमरीन के लिए एक ठोस इलाज भी शामिल कर लिया है. एंटी सबमरीन वॉरफेयर में माहिर शैलो वॉटरक्राफ्ट की लगा दी झड़ी. चीन के पास ऐसी 70 सबमरीन हैं, जबकि पाकिस्तान के पास फिलहाल 5 हैं. चीन की मदद से पाकिस्तान को 8 नई सबमरीन भी मिलने वाली हैं, जिनमें से 4 कराची में और 4 चीन में बन रही हैं. भारतीय नौसेना ने भी इन सबमरीन का स्वदेशी शिकारी तैयार कर लिया है.

पाक के सबमरीन को नहीं देंगे कोई मौका साजिश रचने से पहले कर देंगे शिकार