Umbergaon Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग इस सीट पर है कड़ा मुकाबला

Umbergaon Assembly Election Result 2022: उमरगाम विधानसभा चुनाव (Umbergaon Vidhansabha election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Umbergaon Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग इस सीट पर है कड़ा मुकाबला
Umbergaon assembly election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. उमरगाम सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. उमरगाम विधानसभा सीट वलसाड जिला और लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. इस बार चुनावी मैदान में बीजेपी ने सीटिंग विधायक रमनलाल नानू भाई पाठकर (Ramanlal Nanubhai Pathkar) और कांग्रेस ने नरेश भाई वजीर भाई वालवी (Naresh Bhai Vajirbhai Valvi) को चुनावी मैदान में उतारा है. इनके अलावा आम आदमी पार्टी ने अशोक पटेल (ashok patel) पर भरोसा जताया है. इन तीनों उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. क्या इस बार सीट पर काबिज होगी बीजेपी साल 2017 के चुनाव में भाजपा को प्रत्याशी पाठक रमनलाल नानू भाई ने लगातार तीसरी बार जीत दिलाई थी. इस सीट पर बीजेपी (BJP) का पिछले 15 साल से वर्चस्व कायम है. लेकिन, अब देखना होगा कि क्या कांग्रेस (Congress) या आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी को इस सीट से हटाकर सत्ता पर काबिज होने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं. 15 साल से है बीजेपी की सरकार साल 2017 के चुनाव में रमनलाल नानू भाई को 96004 वोट मिले थे. कांग्रेस के अशोक भाई मोहन भाई पटेल ने 54315 वोट हासिल किए थे. इन दोनों के बीच जीत का अंतर 41690 वोटों का रहा था. बीते 2 चुनाव साल 2012 और 2007 का चुनाव भाजपा के रमनलाल ने ही जीता था. इतनी है मतदाताओं की संख्या उमरगाम विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 286022 है. वोटर्स के लिस्ट में 1522 64 पुरुष वोटर्स शामिल है तो वही 1337 55 महिला वोटर हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं (transgender Voters) की संख्या 3 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:00 IST