Valsad Assembly Seat Result कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग जानें इस बार यहां किसकी होगी सत्ता

Valsad Assembly Election Result 2022: वलसाड विधानसभा चुनाव(Valsad Vidhansabha election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Valsad Assembly Seat Result कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग जानें इस बार यहां किसकी होगी सत्ता
Valsad Assembly Election Result 2022 Live Update: वलसाड विधानसभा सीट की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. वलसाड में पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान हुआ था. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. वलसाड विधानसभा सीट वलसाड जिला और लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. इस बार चुनावी मैदान में बीजेपी से सीटिंग विधायक भरतभाई कीकूभाई पटेल (Bharat Bhai Kikubhai Patel) और कांग्रेस से कमल कुमार शांतिलाल पटेल (Kamal Kumar Shantilal Patel) हैं. आम आदमी पार्टी ने राजू मर्चा (Raju Marcha) को भी मैदान में उतारा था. 27 सालों से कायम है बीजेपी का वर्चस्व इस सीट पर बीजेपी बीते 27 सालों से अपना वर्चस्व कायम किए हुए है. 2017 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी भरत भाई कीकूभाई पटेल ने जीत हासिल की थी. इस बार भी पार्टी ने विधायक भरतभाई पटेल पर ही भरोसा जताया है. इस सीट पर काबिज होने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी पूरा जोर आजमाया है. हालांकि जीत किसकी होगी यह तो रिजल्ट ही तय करेगा. भरत भाई पटेल ने जीता था पिछला चुनाव साल 2017 के चुनाव में बीजेपी के भरतभाई कीकूभाई पटेल ने 101736 वोट लेकर जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस के टंडेल नरेंद्र कुमार जगू भाई को 58644 मत ही प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतर 43092 वोटों का रहा था. वलसाड सीट पर कितनी है कुल मतदाताओं की संख्या वलसाड विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 264444 है. इनमें 130937 महिला मतदाता हैं तो वहीं 133505 पुरुष मतदाता हैं. यहां पर अन्य मतदाताओं (Transgender voters) की संख्या 2 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:57 IST