Pardi Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग 2002 से कांग्रेस का नहीं खुला है खाता
Pardi Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग 2002 से कांग्रेस का नहीं खुला है खाता
Pardi assembly election Result 2022: पारडी विधानसभा चुनाव (Pardi Vidhansabha election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Pardi Assembly election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. पारडी सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. पारडी विधानसभा सीट वलसाड जिला और लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. यह सीट साल 2007 तक अनुसूचित जनजाति (st) के लिए आरक्षित थी. इस बार चुनावी मैदान में बीजेपी ने जीत बरकरार रखने के लिए सीटिंग विधायक कनुभाई मोहनलाल देसाई (kanubhai mohanlal desai) को मैदान में उतारा है. साथ ही कांग्रेस से जय श्री पटेल (jay shree patel) हैं. इनके अलावा आम आदमी पार्टी ने केतन पटेल (ketan patel) को भी मैदान में उतारा है. इन तीनों उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.
अब आखिर किसकी होगी यह सीट
कांग्रेस ने इस सीट पर साल 2002 में ही आखिरी चुनाव जीता था. इसके बाद से यह सीट लगातार बीजेपी के हाथों में बनी हुई है. इस सीट पर 2012 और 2017 का चुनाव बीजेपी के कनुभाई ने ही जीता था. हालांकि अब देखना होगा कि इस बार कांग्रेस सीट हासिल करने में कामयाब हो पाती है. या फिर आम आदमी पार्टी दोनों पार्टियों से सीट छीन ले जाएगी.
इस सीट पर सिर्फ एक बार जीती है कांग्रेस
पिछले चुनाव की बात की जाए तो साल 2017 के चुनाव में बीजेपी के कनुभाई मोहनलाल देसाई को 98 379 वोट हासिल हुए थे. कांग्रेस के भरत भाई मोहन भाई पटेल को 46293 मत हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत का अंतर 46293 वोटों का रहा था. इस सीट पर कांग्रेस को सिर्फ एक बार ही जीत मिली है जबकि बीजेपी 5 बार जीती है.
पारडी सीट पर ढाई लाख से ज्यादा वोटर्स
पार्टी विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 260634 है. इसमें 123107 महिला मतदाता हैं तो वहीं 137522 पुरुष मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं (Transgender Voters) की संख्या 5 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:57 IST