कर लो गोवा की तैयारी एक दिन में घूम लोगे ‘सभी’ बीच वो भी कम बजट मेंबस
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा साउथ गोवा में बेहतर कनेक्टीविटी करने के लिए 58 किमी. लंबी नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है, जो एक कोने से दूसरे कोने तक आवागमन आसान करेगा. इससे पर्यटकों को सुविधा होगी.
