Naroda Assembly Election 2022: नरोदा सीट पर एक दशक से BJP का वर्चस्‍व कायम हैट्र‍िक लगाएगी या फ‍िर कांग्रेस-AAP करेंगे खेल

Naroda Assembly Election: अहमदाबाद ज‍िले की न‍रोदा व‍िधानसभा सीट पर भाजपा 27 साल से काब‍िज है. इस पर भाजपा जहां अपनी जीत को बरकरार रखने की हरसंभव कोश‍िश कर रही है. वहीं कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) इसमें सेंध लगाने को रणनीत‍ि बना रही हैं. भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से प्रत्‍याश‍ियों के नामों का ऐलान जल्‍द क‍िया जाएगा.

Naroda Assembly Election 2022: नरोदा सीट पर एक दशक से BJP का वर्चस्‍व कायम हैट्र‍िक लगाएगी या फ‍िर कांग्रेस-AAP करेंगे खेल
हाइलाइट्सकांग्रेस ने 1985 में जीता था आख‍िरी चुनावभाजपा ने 1990 से 2017 तक के सभी चुनावों में लगातार हास‍िल की जीतकांग्रेस और आम आदमी पार्टी इस बार सेंध लगाने की कोश‍िश में जुटीं न‍रोदा. गुजरात व‍िधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly Elections 2022) की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में गुजरात की कई व‍िधानसभा सीटें हैं जहां पर भाजपा का लंबे समय से वर्चस्‍व कायम है. इनमें अहमदाबाद ज‍िले (Ahmedabad District) की न‍रोदा व‍िधानसभा सीट (Naroda Assembly Seat) भी है ज‍िस पर भाजपा 27 साल से काब‍िज है. इस पर भाजपा जहां अपनी जीत को बरकरार रखने की हरसंभव कोश‍िश कर रही है. वहीं कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी इसमें सेंध लगाने को रणनीत‍ि बना रही हैं. भाजपा ने इस सीट पर पायलबेन मनोजकुमार कुकराणी (Payalben ManojKumar Kukrani) को ट‍िकट द‍िया है. वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से इस सीट पर ओमप्रकाश तिवारी (AAP Om Prakash Tiwari) को प्रत्याशी घोष‍ित क‍िया गया है. Gujarat Election BJP Candidate List 2022: गुजरात में BJP के 160 उम्मीदवारों का ऐलान, किसे-कहां से टिकट; देखें पूरी कैंडिडेट लिस्ट साल 2017 के चुनाव में न‍रोदा व‍िधानसभा सीट (Naroda Assembly Seat) से भाजपा के थावाली बलराम खुबचंद ने जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस के तिवारी ओमप्रकाश दरोगाप्रसाद को वोटों के बड़े मार्ज‍िन 60,142 से हराया था. भाजपा के थावाली को 108,168 मत हास‍िल हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के तिवारी को मात्र 48,026 मत प्राप्‍त हुए थे. भाजपा के निर्मलबाले सुनीलभाई वाधवानी ने 2012 के चुनाव में 96,333 मत हास‍िल कर कांग्रेस प्रत्‍याशी भरवाड़ भवानीभाई सुरभौई को 58,352 वोटों के बड़े अंतराल से मात दी थी. इससे पहले के सभी चुनावों खासकर 2007, 2002, 1998, 1995 और 1990 में भी भाजपा ने ही जीत दर्ज की थी. यहां से 1985 में कांग्रेस की गीताबेन दक्षिनी ने भाजपा के वाधव नंदलाल मोहर्रम को 17,923 मतों से हराकर चुनाव जीता था. इसके अलावा कांग्रेस ने 1967 और 1972 के चुनाव भी अपने पक्ष में क‍िए थे. नरोदा व‍िधानसभा सीट पर वोटरों की संख्‍या 2.96 लाख से ज्‍यादा अहमदाबाद ज‍िले (Ahmedabad District) की न‍रोदा व‍िधानसभा सीट (Naroda Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 296075 है. इनमें से 156379 पुरूष और 139663 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर 33 अन्‍य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. अहमदाबाद ईस्‍ट लोकसभा सीट पर BJP का वर्चस्‍व कायम न‍रोदा व‍िधानसभा सीट (Naroda Assembly Seat) अहमदाबाद ज‍िले और अहमदाबाद पूर्व संसदीय सीट के अंतर्गत है. यह संसदीय सीट बीजेपी के हसमुखभाई पटेल सोमाभाई ने कांग्रेस की गीताबेन पटेल को 434330 मतों के अंतराल से हराकर जीती थी. भाजपा के हसमुखभाई को 749,834 वोट हास‍िल हुए थे जबक‍ि कांग्रेस की गीताबेन को मात्र 315,504 वोट ही प्राप्‍त हुए थे. साल 2009 के परिसीमन के बाद इस सीट पर पहली बार भाजपा के श्री हरिन और दूसरी बार 2014 में भाजपा के परेश रावल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 6,33,582 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के पटेल हिम्मतसिंह 3,06,949 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं, जिनमें दहेगाम, गांधीनगर, वटवा, निकोल, नरोदा, ठक्करबापा नगर व बापूनगर शामिल हैं. गुजरात व‍िस चुनाव सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 15:45 IST