कश्मीर पर यह क्या कह गया पाकिस्तान कांग्रेस-NC को बताया साथ BJP ने बोला हमला
कश्मीर पर यह क्या कह गया पाकिस्तान कांग्रेस-NC को बताया साथ BJP ने बोला हमला
Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 पूरी तरह खत्म हो गया, लेकिन पाकिस्तान आज तक उसकी टीस में जी रहा है. अब उसने इसे लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमला बोला है.
जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में अनुच्छेद 370 एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. वहीं इस मामले में अब पाकिस्तान भी कूद पड़ा है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A की बहाली के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक साथ हैं. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के इस बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस-एनसी गठबंधन को घेरना शुरू कर दिया है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आसिफ ने जियो न्यूज़ के पत्रकार हामिद मीर से बातचीत में कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A बहाल करने के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक साथ हैं.’
खबर लिखे जाने तक कांग्रेस या नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. वैसे ध्यान दिला दें कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में अनुच्छेद 370 को लेकर कोई भी टिप्पणी या वादा नहीं किया है. कांग्रेस के घोषणापत्र में भी इसका जिक्र नहीं है. कांग्रेस ने वह जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने से जुड़ी बात कही है.
हालांकि इस मामले पर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘पाकिस्तान, एक आतंकवादी देश, कश्मीर पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की स्थिति का समर्थन करता है. जियो न्यूज पर हामिद मीर की कैपिटल टॉक पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ कहते हैं, ‘जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक ही पेज पर हैं.’ ऐसा कैसे है कि, पन्नून से लेकर पाकिस्तान तक, राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस, हमेशा भारत के हितों के प्रतिकूल लोगों के पक्ष में दिखाई देती है?’
वहीं BJP नेता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस को घेरते हुए कहा, ‘अब तो बात साफ है, जो पाकिस्तान का मुद्दा है वो कांग्रेस और एनसी का… पाकिस्तान के मंत्री का 370 को लेकर जो बयान है, वह कांग्रेस और एनसी के रुख से इत्तेफाक रखते हैं. ये लोग सीधा-सीधा पाकिस्तान की सोच को एंडोर्स कर रहे हैं. एक व्यक्ति का विरोध करते-करते आप पाकिस्तान के साथ खड़े हो गए.’
Tags: Jammu Kashmir Election, Jammu kashmir election 2024, Pakistan big newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 10:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed