Gandhinagar South Assembly Election 2022: गांधीनगर दक्ष‍िण पर एक दल का नहीं रहा कब्‍जा कांग्रेस-BJP ने बारी-बारी जीती ये सीट

Gandhinagar South Assembly Election: गांधीनगर दक्ष‍िण व‍िधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने ही सबसे ज्‍यादा चुनाव जीते हैं. इस सीट पर अमूमन बारी-बारी से दोनों ही पार्ट‍ियों ने अपना वर्चस्‍व कायम रखा है. प‍िछले 2017 का चुनाव कांग्रेस के डॉ. सी. जे. चावड़ा ने भाजपा के अशोककुमार रणछोड़भाई पटेल को श‍िकस्‍त देकर जीता था. कांग्रेस ने इस सीट से हिमांशु पटेल (Congress Himanshu Patel) को प्रत्याशी बनाया है जबक‍ि आम आदमी पार्टी ने दौलत पटेल (Dolat Patel) को चुनावी दंगल में उतारा है.

Gandhinagar South Assembly Election 2022: गांधीनगर दक्ष‍िण पर एक दल का नहीं रहा कब्‍जा कांग्रेस-BJP ने बारी-बारी जीती ये सीट
हाइलाइट्सइस सीट पर जनता एक दूसरे दल को देती रही है मौका कांग्रेस और भाजपा के बीच रहता है कड़ा मुकाबलाद‍िसंबर में होने जा रहे चुनावों में आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को बनाया त्र‍िकोणीय गांधीनगर दक्ष‍िण. गुजरात व‍िधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) का ब‍िगुल बज चुका है. गांधीनगर ज‍िले और अहमदाबाद ईस्‍ट संसदीय सीट (Ahmedabad East Lok Sabha Seat) के अंतर्गत गांधीनगर दक्ष‍िण व‍िधानसभा सीट (Gandhinagar South Assembly Seat) पर भाजपा और कांग्रेस ने ही सबसे ज्‍यादा चुनाव जीते हैं. इस सीट पर अमूमन बारी-बारी से दोनों ही पार्ट‍ियों ने अपना वर्चस्‍व कायम रखा है. प‍िछले 2017 का चुनाव कांग्रेस के डॉ. सी. जे. चावड़ा ने भाजपा के अशोककुमार रणछोड़भाई पटेल को श‍िकस्‍त देकर जीता था. इससे पहले कांग्रेस के डॉ. सी. जे. चावड़ा ने ही एक दशक पहले 2002 का चुनाव यहां से जीता था. कांग्रेस ने इस सीट से हिमांशु पटेल (Congress Himanshu Patel) को प्रत्याशी बनाया है जबक‍ि आम आदमी पार्टी ने दौलत पटेल (Dolat Patel) को चुनावी दंगल में उतारा है. गुजरातः पूर्व सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी CM नितिन पटेल नहीं लड़ेंगे चुनाव, पत्र लिखकर किया ऐलान साल 2017 के चुनाव में गांधीनगर दक्ष‍िण व‍िधानसभा सीट (Gandhinagar South Assembly Seat) पर कांग्रेस के डॉ. सी. जे. चावड़ा को 80,142 वोट मि‍ले थे जबक‍ि भाजपा के अशोककुमार रणछोड़भाई पटेल दूसरे स्थान पर रहे. उनको इस चुनाव में कुल 74,406 मत हास‍िल हुए थे ज‍िसके चलते वह 5,736 वोटों के अंतराल से चुनाव हार गए थे. अहम बात यह है क‍ि 2017 के चुनावों से पहले भाजपा यहां 2012 और 2007 के चुनाव लगातार जीतती आई थी. लेक‍िन 2017 में कांग्रेस ने उसको शिकस्‍त देकर जीत हास‍िल की. 2012 और 2007 के दोनों चुनावों में भाजपा के शम्भूजी चेलाजी ठाकुर ने जीत दर्ज की थी. भाजपा ने 1998 और 1995 के दोनों चुनाव भी अपने पक्ष में क‍िए थे. कांग्रेस ने 1972, 1975 और 1985 के चुनावों में भी जीत दर्ज की है. गांधीनगर दक्ष‍िण सीट पर वोटरों की संख्‍या 3.71 लाख से ज्‍यादा गांधीनगर ज‍िले (Gandhinagar District) की गांधीनगर दक्ष‍िण व‍िधानसभा सीट (Gandhinagar South Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 371598 है. इनमें से 190927 पुरूष और 180660 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर 11 अन्‍य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. अहमदाबाद ईस्‍ट लोकसभा सीट पर BJP का वर्चस्‍व कायम गांधीनगर दक्ष‍िण व‍िधानसभा सीट (Gandhinagar South Assembly Seat) गांधीनगर ज‍िले और अहमदाबाद पूर्व संसदीय सीट के अंतर्गत है. यह संसदीय सीट बीजेपी के हसमुखभाई पटेल सोमाभाई ने कांग्रेस की गीताबेन पटेल को 434330 मतों के अंतराल से हराकर जीती थी. भाजपा के हसमुखभाई को 749,834 वोट हास‍िल हुए थे जबक‍ि कांग्रेस की गीताबेन को मात्र 315,504 वोट ही प्राप्‍त हुए थे. साल 2009 के परिसीमन के बाद इस सीट पर पहली बार भाजपा के श्री हरिन और दूसरी बार 2014 में भाजपा के परेश रावल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 6,33,582 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के पटेल हिम्मतसिंह 3,06,949 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं, जिनमें दहेगाम, गांधीनगर, वटवा, निकोल, नरोदा, ठक्करबापा नगर व बापूनगर शामिल हैं. गुजरात व‍िस चुनाव सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 15:43 IST