Dahegam Assembly Election 2022: दहेगाम सीट पर एक दल का नहीं रहा कब्‍जा कांग्रेस-BJP ने बारी-बारी जीती ये सीट AAP भी मैदान में उतरी

Dahegam Assembly Election: दहेगाम व‍िधानसभा सीट भाजपा और कांग्रेस के कब्‍जे वाली सीट रही है. इस सीट पर बारी-बारी से दोनों ही पार्ट‍ियों ने जीत दर्ज की है. प‍िछले 2017 का चुनाव भाजपा के चौहान बलराजसिंह कल्याणसिंह के पक्ष में रहा था. इस बार भी भाजपा जीत बरकरार रखने की कोश‍िश में जुटी है. वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी जीत को लेकर ताकत झोंके हुए है. आम आदमी पार्टी ने सुहाग पांचाल को चुनावी दंगल में उतारा है.

Dahegam Assembly Election 2022: दहेगाम सीट पर एक दल का नहीं रहा कब्‍जा कांग्रेस-BJP ने बारी-बारी जीती ये सीट AAP भी मैदान में उतरी
हाइलाइट्सदहेगाम सीट पर कांग्रेस और बीजेपी पर जनता ने जताया भरोसाइस बार आम आदमी पार्टी ने भी झोंकी पूरी ताकत भाजपा जीत को बरकरार रखने की कोश‍िश में जुटी दहेगाम. गुजरात व‍िधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) का ब‍िगुल बज चुका है. गांधीनगर ज‍िले और अहमदाबाद ईस्‍ट संसदीय सीट (Ahmedabad East Lok Sabha Seat) के अंतर्गत दहेगाम व‍िधानसभा सीट (Dahegam Assembly Seat) भाजपा और कांग्रेस के कब्‍जे वाली सीट रही है. इस सीट पर बारी-बारी से दोनों ही पार्ट‍ियों ने जीत दर्ज की है. प‍िछले 2017 का चुनाव भाजपा के चौहान बलराजसिंह कल्याणसिंह के पक्ष में रहा था. भाजपा के बलराजसिंह ने कांग्रेस के राठोड कामीनीबा भूपेन्द्रसिंह को 10,860 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी. इस बार भाजपा जीत बरकरार रखने की कोश‍िश में जुटी है तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी जीत को लेकर ताकत झोंके हुए है. आम आदमी पार्टी ने सुहाग पांचाल (Suhag Panchal) को चुनावी दंगल में उतारा है. गुजरात चुनाव: BJP काटेगी कई MLA के टिकट, हार्दिक पटेल, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को उतार सकती है मैदान में दहेगाम व‍िधानसभा सीट (Dehgam Assembly Seat) पर साल 2017 के चुनाव भाजपा के चौहान बलराजसिंह कल्याणसिंह ने अपने पक्ष में क‍िया था. भाजपा के चौहान बलराजसिंह को 74,445 वोट म‍िले थे जबक‍ि कांग्रेस के राठोड कामीनीबा भूपेन्द्रसिंह को दूसरे स्थान पर 63,585 मत हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 10,860 वोटों को रहा था. वहीं, साल 2012 के चुनाव में कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह राठौड ने जीत दर्ज की थी. उनको 61,043 वोट हास‍िल हुए थे जबक‍ि भाजपा के ठाकुर रोहितजी चंदूजी को दूसरे स्थान पर रहते हुए 58,746 वोट म‍िले थे. कांग्रेस के राठौड ने भाजपा के ठाकुर को 2,297 मतों से हराया था. दहेगाम सीट पर वोटरों की संख्‍या 2.20 लाख से ज्‍यादा गांधीनगर ज‍िले (Gandhinagar District) की दहेगाम व‍िधानसभा सीट (Dehgam Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 220687 है. इनमें से 111876 पुरूष और 108796 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर 15 अन्‍य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. अहमदाबाद ईस्‍ट लोकसभा सीट पर BJP का वर्चस्‍व कायम दहेगाम व‍िधानसभा सीट (Dehgam Assembly Seat) गांधीनगर ज‍िले और अहमदाबाद पूर्व संसदीय सीट के अंतर्गत है. यह संसदीय सीट बीजेपी के हसमुखभाई पटेल सोमाभाई ने कांग्रेस की गीताबेन पटेल को 434330 मतों के अंतराल से हराकर जीती थी. भाजपा के हसमुखभाई को 749,834 वोट हास‍िल हुए थे जबक‍ि कांग्रेस की गीताबेन को मात्र 315,504 वोट ही प्राप्‍त हुए थे. साल 2009 के परिसीमन के बाद इस सीट पर पहली बार भाजपा के श्री हरिन और दूसरी बार 2014 में भाजपा के परेश रावल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 6,33,582 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के पटेल हिम्मतसिंह 3,06,949 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं, जिनमें दहेगाम, गांधीनगर, वटवा, निकोल, नरोदा, ठक्करबापा नगर व बापूनगर शामिल हैं. गुजरात व‍िस चुनाव सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 15:40 IST