Naranpura Assembly Election 2022: नारणपुरा बनी हॉट सीट अम‍ित शाह ने भी जीती थी ये सीट BJP के सामने हैट्र‍िक की चुनौती

Naranpura Assembly Election: अहमदाबाद ज‍िले (Ahmedabad District) की नारणपुरा व‍िधानसभा सीट पर भाजपा एक दशक से काब‍िज है. यहां से केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह (Amit Shah) ने भी 2012 का चुनाव जीता था. इसके बाद उनके करीबी भाजपा के कौशिकभाई जमनादास पटेल (कौशिकभाई पटेल) को साल 2017 के चुनाव में ट‍िकट दी गई ज‍िन्होंने शाह से ज्‍यादा 66,215 मतों के अंतराल से कांग्रेस के नीतीनभाइ कांतीभाई पटेल को हराया था. इस बार भाजपा यहां हैट्र‍िक लगाने की कोश‍िश में जुटी है.

Naranpura Assembly Election 2022: नारणपुरा बनी हॉट सीट अम‍ित शाह ने भी जीती थी ये सीट BJP के सामने हैट्र‍िक की चुनौती
हाइलाइट्स2008 के पर‍िसीमन के बाद अस्‍त‍ित्‍व में आई थी नारणपुरा सीट2012 और 2017 के चुनावों में लगातार जीत का परचम लहराया गृह मंत्री अम‍ित शाह के बेहद करीबी कौशिकभाई पटेल ने जीती थी ये सीट नारणपुरा. गुजरात व‍िधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly Elections 2022) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इन चुनावों में सभी दलों ने पूरी ताकत झोंकी हुई है. ऐसे में गुजरात की कई व‍िधानसभा सीटें हैं जहां पर भाजपा की साख ट‍िकी हुई है. इनमें अहमदाबाद ज‍िले (Ahmedabad District) की एक नारणपुरा व‍िधानसभा सीट (Naranpura Assembly Seat) भी है ज‍िस पर भाजपा एक दशक से काब‍िज है. इसको वीआईपी सीट के रूप में देखा जाता है. इसके पीछे खास वजह यह है क‍ि यहां से केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह (Amit Shah) ने 2012 का चुनाव जीता था. इसके बाद भाजपा जीत का परचम लहराती रही है. साल 2017 के चुनाव में भाजपा के कौशिकभाई जमनादास पटेल (कौशिकभाई पटेल) ने कांग्रेस के नीतीनभाइ कांतीभाइ पटेल को वोटों के बड़े मार्ज‍िन 66,215 मतों से हराया था. इस बार कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पूरी ताकत के साथ सेंध लगाने की कोश‍िश में जुटे हैं. आम आदमी पार्टी ने पंकज पटेल (AAP Pankaj Patel) को चुनावी दंगल में उतारा है. गुजरात चुनाव में वॉर मोड पर जुटी बीजेपी, विजन डॉक्यूमेंट के लिए 1 करोड़ लोगों से सुझाव लेंगे केंद्रीय मंत्री दरअसल नारणपुरा व‍िधानसभा सीट साल 2008 के परिसीमन के बाद अस्‍त‍ित्‍व में आई थी. इसके बाद से भाजपा का यहां पर वर्चस्‍व कायम है. केंद्रीय गृह मंत्री ने यहां से पहली बार चुनाव लड़ा था और उन्‍होंने यहां पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद उनके बेहद करीबी माने जाने वाले कौशिकभाई जमनादास पटेल (कौशिकभाई पटेल) को 2017 में इस सीट से ट‍िकट दी गई और उन्‍होंने अम‍ित शाह से ज्‍यादा वोटों के अंतराल से जीत दर्ज की थी. यह जीत उस समय हुई थी जब पाटीदार समाज अम‍ित शाह से नाराज था. अहम बात है क‍ि उनको गुजरात सरकार में राजस्‍व मंत्री का पद भी म‍िला. नारणपुरा व‍िधानसभा सीट (Naranpura Assembly Seat) पर प‍िछला 2017 का चुनाव भाजपा के कौशिकभाई जमनादास पटेल (कौशिकभाई पटेल) ने जीता था. भाजपा के कौश‍िकभाई को 106,458 वोट यानी 69.71 फीसदी मत हास‍िल हुआ था. कांग्रेस के नीतीनभाई कांतीभाइ पटेल दूसरे स्थान पर थे ज‍िनको 40,243 वोट यानी 26.35 फीसदी मत प्राप्‍त हुआ था. भाजपा के कौश‍िकभाई ने कांग्रेस के नीतीनभाई को 66,215 वोटों के अंतराल से हराया था. वहीं, साल 2012 का चुनाव यहां से भाजपा के अमित शाह ने लड़ा था जोक‍ि मौजूदा केंद्र सरकार में गृह मंत्री भी हैं. अम‍ित शाह ने कांग्रेस के डॉ. जितुभाई बी. पटेल को 63,335 मतों के अंतर से श‍िकस्‍त दी थी. अम‍ित शाह को 103,988 मत प्राप्‍त हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के डॉ. जितुभाई बी. पटेल को 40,653 वोटों से हराया था. नारणपुरा सीट पर वोटरों की संख्‍या 2.49 लाख से ज्‍यादा अहमदाबाद ज‍िले (Ahmedabad District) की नारणपुरा व‍िधानसभा सीट (Naranpura Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 249875 है. इनमें से 128198 पुरूष और 121670 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर 7 अन्‍य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. गांधीनगर संसदीय सीट पर BJP का वर्चस्‍व कायम नारणपुरा व‍िधानसभा सीट (Naranpura Assembly Seat) गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत है. यह संसदीय सीट वीआईपी सीटों में शुमार है. इस सीट पर 1989 से भाजपा ही जीत दर्ज करती आई है. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह (Amit Shah) ने इस सीट पर कांग्रेस के डॉ सी जे चावड़ा को 5,57,014 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर जीत दर्ज की थी. भाजपा प्रत्‍याशी अम‍ित शाह (Amit Shah) को 8,94,624 वोट और कांग्रेस के डॉ सी जे चावड़ा को मात्र 3,37,610 मत हास‍िल हुए थे. इस से पहले पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने 1996 में भी यहां से जीत दर्ज की थी. 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 के सभी पांच चुनाव लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने जीते हैं. इस सीट पर कांग्रेस के जी. आई. पटेल 1984 में जीते थे. इसके बाद कांग्रेस यहां एक बार भी नहीं जीत पाई है. गुजरात व‍िस चुनाव सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 15:38 IST