JCB लेकर रेड करने पहुंचे थे वन विभाग के अधिकारी अंदर जाते ही छूटे सबके पसीने!

Ara News: इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे अधिकारी और पदाधिकारीयों ने आरा मशीन मिल में छापेमारी शुरू की तो हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान वन विभाग ने आरा मशीन के भासा, टामी व मशीन सेट समेत सामग्रियों को जप्त कर ट्रैक्टर से ले गई. छापेमारी के दौरान सामग्रियों को जेसीबी मशीन से उठाया जा रहा था.

JCB लेकर रेड करने पहुंचे थे वन विभाग के अधिकारी अंदर जाते ही छूटे सबके पसीने!
रिपोर्ट चंदन कुमार आरा: बिहार के भोजपुर जिले में वन विभाग की टीम ने एक लकड़ी कारोबारी के यहां छापेमारी की. इस दौरान मौके पर रेड की खबर से हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार आरा के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैयां बाजार पर आरा मशीन मिल में वन विभाग की टीम ने अवैध आरा मशीन चलाने को लेकर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान बाजार पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जाता है कि वन विभाग को अवैध आरा मशीन चलाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद वन विभाग के टीम ने गुंडी सरैयां सड़क पर स्थित आरा मशीन मिल पर अचानक पहुंच गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे अधिकारी और पदाधिकारीयों ने आरा मशीन मिल में छापेमारी शुरू की तो हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान वन विभाग ने आरा मशीन के भासा, टामी व मशीन सेट समेत सामग्रियों को जप्त कर ट्रैक्टर से ले गई. छापेमारी के दौरान सामग्रियों को जेसीबी मशीन स उठाया जा रहा था. जानें क्यों की गयी है छापेमारी? वन विभाग के टीम ने बताया कि आरा मशीन की वैद्य कागज नहीं होने को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी के दौरान मशीन संचालक एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ झड़प हो गई तस्वीरों मैं साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मशीन संचालक पुलिस बल के साथ हाथाबाई कर रहे हैं हालांकि इस झड़प में किसी को घायल होने की सूचना नहीं है. झड़प के बाद कृष्णागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. DSP, DFO और रेंजर भी थे मौजूद इस छापेमारी के दौरान वन विभाग के डीएसपी, डीएफओ और रेंजर समेत कई पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थ. आरा मशीन संचालकों ने बताया कि वन विभाग की टीम ने कागजों की जांच नहीं की. विगत दस वर्षों से यहां पर आरा मशीन चल रहा है. वहीं वन विभाग के अधिकारी शिव जन्म चौधरी ने बताया कि अवैध मशीन चलने की सूचना के बाद यहां टीम पहुंची थी जहां छापेमारी की गई है. Tags: ARA news, Bhojpur news, Big raid, Forest departmentFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 12:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed