ऑपरेशन सिंदूर ने बढ़ाया भारतीय हथियारों का बाजार डील के लिए लग रही है कतार

DEFENCE EXPORT: अमेरिका, फ्रांस और आर्मेनिया साल 2023-2024 में सबसे ज्यादा खरीद करने वाले देश थे. भारत कुल 80 देशों को आज सैन्य उपकरण और बाकी साजो सामान बेच रहा है. दुनिया के तमाम हथियार निर्माता देश भारत के साथ जुड़ने की कोशिशों में जुटे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय हथियारों से इतने प्रभावित हुए की उनकी खरीद के लिए अब कतार लगने लगी है.

ऑपरेशन सिंदूर ने बढ़ाया भारतीय हथियारों का बाजार डील के लिए लग रही है कतार