सोनिया गांधी सरकार में भागीदार थे तब क्यों नहीं कियाममता पर बरसे मोदी
सोनिया गांधी सरकार में भागीदार थे तब क्यों नहीं कियाममता पर बरसे मोदी
पश्चिम बंगाल के सिंगूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी के साथ सोनिया गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ये बीजेपी सरकार ही है, जिसने दिल्ली में कर्तव्य पथ पर इडिया गेट के सामने नेताजी सुभाष बाबू की प्रतिमा लगाई है, पहली बार लाल किले से आजाद हिंद फोज के योगदान को नमन किया गया. अंडमान मे नेताजी के नाम पर दीप का नाम रखा गया. पहले जो 26 जनवरी के कार्यक्रम थे वो 24-25 से शुरू होते थे, 30 को पूरे होते थे, हमने ये कार्यक्रम बदल दिया, हमने अब 23 जनवरी सुभाष बाबू की जन्म जयंती और गांधी जी की पुण्यतिथि पर पूरा करने का किया. बांग्ला भाषा और साहित्य बहुत ही सम्रद्ध है, क्लासिकल लैंग्वेज का दर्जा तब मिला जब आपने आशिर्वाद दिया, बीजेपी की सरकार बनाई. इससे बांग्ला भाषा में रिसर्च को बल मिलेगा. दुर्गा पूजा को यूनेस्को ने कलचरल हेरीटेज का दर्जा दिया है, ये टीएमसी वाले सोनिया गांधी की सरकार में भागीदार थे, तब ये क्यों नहीं किए.