आखिर कौन पड़ा है राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के पीछे
आखिर कौन पड़ा है राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के पीछे
Ajmer News : राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की सुरक्षा में महज चार दिन के भीतर दो बार सेंधमारी कर दी गई है. हालांकि दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा में सेंधमारी की इन घटनाओं से पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का बड़ा मामला सामने आया है. विधानसभा अध्यक्ष के जयपुर से अजमेर लौटते समय बगरू थाना इलाके में एक कार ने उनके काफिले में घुसने का प्रयास किया. कार सवार लोगों ने वासुदेव देवनानी की कार का वीडियो भी बनाया. लगातार समानांतर चलकर फॉलो करने पर विधानसभा अध्यक्ष के साथ चल रहे एस्कॉर्ट और गार्ड ने उन्हें बगरू टोल पर रोकने का प्रयास किया तो वे गलियों से फरार हो गए. इन दोनों घटनाओं से पुलिस इस पर मंथन करने पर मजबूर हो गई है कि आखिर विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा में इस तरह से सेंधमारी क्यों हो रही है?
इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जयपुर पुलिस कमिश्नर के साथ ही अजमेर डीआईजी और एसपी को इस मामले की सूचना दी. उसके बाद अलग-अलग मुख्य मार्गों पर हथियारबंद जवानों के साथ ‘ए’ श्रेणी की नाकाबंदी की गई. पुलिस ने कार सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले विधानसभाध्यक्ष के अजमेर में हुए एक कार्यक्रम में हिस्ट्रीशीटर घुस आया था. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया था.
Ajmer News: विधानसभा अध्यक्ष के कार्यक्रम में पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ पांव
चारों युवकों को पुलिस ने दबोच लिया है
पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक जयपुर के रहने वाले हैं. इन युवकों ने सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के लिए राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की सुरक्षा में खलल डाला. पुलिस गिरफ्त में आए इन आरोपियों में गणेश सैनी, राहुल कुमावत, साहिल कुमावत और लोकेश यादव हैं. ये चारों बगरू थाना इलाके में बेगस और फतेहपुरा गांव के रहने वाले हैं.
रील बनाने के लिए कर डाली यह हरकत
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष के काफिले को पीछे से तेज रफ्तार में ओवरटेक करते हुए एक कार आई. कार को देखकर एक बार सुरक्षाकर्मी सन्न रह गए. कार में सवार चार युवकों और उनके एक नाबालिग साथी पर मोबाइल से रील वीडियो बनाने का जुनून इस कदर सवार था कि उन्होंने बार बार तेज रफ्तार से कार को लहराते हुए विधानसभा अध्यक्ष की गाड़ी को ओवरटेक किया. इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने कार को पकड़ने का प्रयास किया तो युवक गाड़ी को तेजी से भगाते हुए ले गए.
कार बगरू के ही किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है
ये युवक जिस कार में सवार थे वह बगरू के ही किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है. उसे लेकर अब बगरू थाना पुलिस जांच में जुटी है. गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व भी अजमेर में दरगाह संपर्क सड़क पर पुलिस चौकी के उद्घाटन के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर घुस आया था. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष थे. महज चार दिन के भीतर विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा में सेंधमारी से पुलिस चिंता में है. वह पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Tags: Big crime, Big news, Crime NewsFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 07:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed