रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी कोरोना काल में बंद हुई पैसेंजर ट्रेनें फिर होंगी शुरू
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी कोरोना काल में बंद हुई पैसेंजर ट्रेनें फिर होंगी शुरू
2 अगस्त से शुरू होने जा रही है पैसेंजर ट्रेनें, अंबाला रेलवे स्टेशन से ही निकलेंगी 19 ट्रेनें, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और आमजन को काफी फायदा, सामान्य टिकट लेकर कर सकेंगे सफर.
कृष्णा बाली
अंबाला. ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए रेलवे की ओर से एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है. कोरोना काल की वजह से लगभग ढाई साल से बंद पैसेंजर ट्रेनें अब फिर से शुरू हो जाएंगी. रेलवे ने 2 अगस्त से इन ट्रेनों को दोबारा चलाने की घोषणा की है. खास बात ये है कि अंबाला रेलवे स्टेशन से लगभग 19 गाड़ियां होकर निकलेंगी. इन ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को अब यूटीएस काउंटर से नॉर्मल टिकट मिलेगा.
उल्लेखनीय है कि इन ट्रेनों के चलने से सबसे ज्यादा फायदा विद्यार्थियों, नौकरीपेशा और आमजन को होगा. जो इन ट्रेनों को दुबारा चलाने के लिए लंबे समय से रेलवे अधिकारियों से गुहार लगा रहे थे. स्टेशन डायरेक्टर बीसीएल गिल ने कहा कि 1 या 2 अगस्त से सभी गाड़ियां रीस्टोर हो रही हैं. 19 रेलगाड़ियां हैं जो अंबाला स्टेशन से निकलेंगी.
मिलेगा सामान्य टिकट
उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल डायरेक्शन तो यही है बाकी जो भी आगे मैसेज मिलेगा उसी तरह से चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी नॉर्मल टिकट ही मिलेगी जो यूटीएस काउंटर पर उपलब्ध होगा. कुछ पैसेंजर गाड़ियों के नंबर बदल दिए गए हैं उनके आगे जीरो लगा दिया गाड़ियों के स्टॉपेज भी कनटेन किए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haryana news, Latest railway newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 17:56 IST