दिल्ली से मुंबई और कोलकाता तक नए साल का जश्न देखिए 2026 का कैसे हुआ आगाज
नए साल 2026 का आगाज पूरे देश में उत्साह और उमंग के साथ हुआ है. दिल्ली से पटना और मुंबई-कोलकाता तक जश्न की तस्वीरें सामने आई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद इंडिया गेट और कनॉट प्लेस पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. लोगों की सुरक्षा के 3000 से अधिक पुलिस के जवान मुश्तैद हैं. श्रीनगर के ऐतिहासिक घंटा घर और गोवा के चर्चों में भी विशेष सजावट और रोशनी ने पर्यटकों का मन मोह लिया. उत्तर भारत में शीतलहर के बीच और तटीय शहरों में सुहावने मौसम का आनंद लेते हुए देशवासियों ने पुरानी यादों को विदा कर नई आशाओं के साथ साल 2026 का भव्य स्वागत किया.