New Year First Sunrise Video: नए साल पर नई उम्मीदें लेकर निकला सूर्य देखिए पहला सूर्योदय

New Year First Sunrise Video: नए साल 2026 की पहली सुबह नई उम्मीदें लेकर आई, जब सूर्योदय का नजारा असम के गुवाहाटी, पश्चिम बंगाल के कोलकाता और ओडिशा के पुरी से कैद किया गया. गुवाहाटी से देखा गया पहला सूर्योदय ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे की शांति को और खूबसूरत बनाता हुआ नजर आया, जबकि कोलकाता में हुगली नदी के ऊपर उगता सूरज शहर की अत्यंत ही खूबसूरत दिख रहा है. इधर, ओडिशा के पुरी में, समुद्र तट पर सूर्योदय ने जगन्नाथ मंदिर की पवित्रता को और बढ़ा दिया. यहां श्रद्धालु और पर्यटक इस खूबसूरत दृश्य को देखने के लिए जुटे हुए हैं. इन वीडियो फुटेज ने नए साल की शुरुआत को यादगार बना दिया, जहां हर सूर्योदय नई शुरुआत की ओर इशारा करता है.

New Year First Sunrise Video: नए साल पर नई उम्मीदें लेकर निकला सूर्य देखिए पहला सूर्योदय